वैसे तो सीसीएसयू को ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है, मगर डिग्री और मार्कशीट मिलना थोड़ा मुश्किल है
केस-1 : नहीं मिली मार्कशीट
साल 2022 में रीनू ने सीसीएसयू से बीबीए की परीक्षा पास की थी, लेकिन अभी तक उनकी मार्कशीट नहीं आई है। अब यूनिवर्सिटी में रोजाना चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
अभिषेक ने बीते साल बीएड का एग्जाम पास किया है। पिछले साल से अभी तक वो अपनी मार्कशीट की वेट कर रहा है। कॉलेज में मार्कशीट नहीं पहुंची है। अब यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
मेरठ (ब्यूरो)। वैसे तो देश की नामचीन यूनिवर्सिटी में सीसीएसयू का नाम शुमार है। खास बात तो यह है कि सीसीएस यूनिवर्सिटी को नैक प्लस-प्लस मिला है। इसका मतलब यह है कि यूनिवर्सिटी में छात्रों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नहीं है। हालत यह है कि डिग्री हो या मार्कशीट छात्रों को समय से नहीं मिलती है। इसके अलावा चाहे सुरक्षा का मुद्दा हो, समय से एग्जाम की बात हो, छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा, कि सीसीएसयू में कई सुविधाएं आईसीयू में पहुंच गई है। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की इन्हीं प्रॉब्लम्स को टटोलने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने सात दिवसीय कैंपेन की शुरूआत की है। इसके जरिए छात्रों की समस्याओं की समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुंचाया जाएगा।
नहीं मिल रही मार्कशीटसीसीएसयू और उससे जुड़े कॉलेजों में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि समय से डिग्री और मार्कशीट न मिलने से छात्र हर दिन यूनिवर्सिटी में भटकते रहते हैं, लिहाजा सीसीएसयू में छात्र शिकायत कर रहे हैं। वहीं, एप्लीकेशन के बावजूद भी माक्र्स छात्रों के घर नहीं पहुंच रही है। 1400 से अधिक शिकायतें
गौरतलब है कि बीते एक साल से स्टूडेंट्स को मार्कशीट नहीं मिली है। यूनिवर्सिटी में अब तक 1478 शिकायतें रजिस्ट्रार कार्यालय पर पहुंच चुकी हैं। इसमें विभिन्न कॉलेजों में डिग्री न पहुंचने की शिकायतें आई है। इनमें से 300 शिकायत मार्कशीट न मिलने की है। ये मार्कशीट अभी तक कॉलेजों में नहीं पहुंच पाई है। इनमें स्टूडेंट्स की ऑनलाइन मार्कशीट को उपलब्ध है, लेकिन ऑफलाइन मार्कशीट नहीं मिल पा रही है। बीएड की भी नहीं पहुंची
इसके अलावा बीएड के 5 हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनकी डिग्री अभी तक कॉलेजों में नहीं पहुंची है। इस कारण छात्र परेशान हैं। ऐसे में उनको डी।लिट और एमएड आदि के फार्म भरने में दिक्कत आ रही है।
मिल जाती है दो महीनों में
वैसे नियम तो यह है कि सीसीएसयू और संबद्धित कॉलेजों में रिजल्ट आने के दो महीने बाद ही कॉलेजों में डिग्री पहुंच जाती है। हालांकि, अभी हालत यह है कि बीते साल का रिजल्ट आने के बावजूद मार्कशीट नहीं पहुंची रही है।
गौरतलब है कि मार्कशीट न मिलने से छात्र परेशान हो रहे हैं। जिन छात्रों को मार्कशीट नहीं मिली है उन्होंने अगली क्लास में प्रिंटआउट के सहारे एडमिशन लिया है। ऐसे में मार्कशीट और डिग्री न मिलने से छात्र यूनिवर्सिटी में भटक रहे है। यहां मिलेगा सॉल्यूशन
जिनको मार्कशीट नहीं मिल पा रही है या फिर डिग्री की समस्या है, पहले यूनिवर्सिटी के गोपनीय विभाग में सम्पर्क करें, अगर वहां सॉल्यूशन नहीं होता है तो रजिस्ट्रार कार्यालय में जानकारी दे, वहां से सॉल्यूशन हो जाएगा। हमारी बीएड की मार्कशीट नहीं आई है। मैने यूनिवर्सिटी में जाकर इसकी कंप्लेन की है। अभी तक मार्कशीट नहीं मिली है।
एकता मेरी बीएससी की मार्कशीट कभी कॉलेज में नहीं आई है। इसके लिए रजिस्ट्रार कार्यालय पर शिकायत की है।
आकांक्षा
मेरी बीएड अभी कंप्लीट हुई है। मुझे आगे का फॉर्म भरना है, लेकिन मार्कशीट नहीं मिली है। ऐसे में दिक्कत हो रही है।
लवी
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी सीसीएसयू