आवंटित जमीन जोती, बोई सरसों
मेरठ, (ब्यूरो)। गौरतलब है कि किसान जागृति विहार एक्सटेंशन में बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर कई साल से मांग कर रहे हैं। इसको लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है। बुधवार को किसानों ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके तहत पहले किसानों ने आवंटित जमीन पर सरसों बो दी। इसके बाद ट्रैक्टर जुलूस निकालकर आवास विकास के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि अफसरों ने एक माह में समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया था।
अफसरों पर लगाया आरोप
किसानों ने आरोप लगाया कि बीते ढाई माह से जागृति विहार एक्सटेंशन में बढ़े हुए प्रतिकर की मांग की जा रही है। आवास विकास के आला अफसरों तक मांग की पहुंचाई गई है। बावजूद इसके, ढाई माह बाद भी किसी ने भी किसी अफसर ने किसानों की समस्याओं को नहीं सुना। ना ही किसानों का हाल चाल लिया। किसानों ने अफसरों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
खास बात रही कि किसानों ने आवंटित जमीन को जोतने की पहले ही घोषणा की थी। उस पर बुवाई करने के बारे में भी पहले ही सूचना दे दी थी, लेकिन बुधवार को आवंटित जमीन की जुताई के समय भी आवास विकास का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके साथ ही जिला प्रशासन के भी किसी अधिकारी ने भी किसानों की समस्या सुनने की जहमत नहीं उठाई।
अर्जित भूमि किसान संगठन के बैनर तले मंगलवार देर शाम किसानों की बैठक जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित धरना स्थल पर हुई थी। इस दौरान किसानों ने आवंटित भूमि को जोतकर सरसों बोने का निर्णय लिया था। किसानों ने कहा कि 14 अगस्त को आवास विकास के अधिकारी धरना स्थल पर आए थे। उन्होंने एक माह में समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया था। लेकिन ढाई माह बाद भी कोई निस्तारण नहीं हुआ। अफसरों ने नहीं उठाया फोन
बुधवार को काजीपुर, घोसीपुर, सराय काजी व लोहियानगर के किसान धरना स्थल पर एकत्र हुए थे। जहां से उन्होंने आवास विकास के अफसरों को फोन मिलाए और वार्ता के लिए बुलाया। अफसरों की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर किसान आक्रोशित हो उठे। उन्होंने ट्रैक्टर जुलूस निकालने के बाद सेक्टर दो, तीन, पांच, सात की आवंटित भूमि को जोतकर सरसों की बुआई कर दी।
चेतावनी दी
किसानों ने चेतावनी दी कि बिना बढ़ा हुआ प्रतिकर मिले किसी भी आवंटी को कब्जा नहीं दिया जाएगा। वहीं किसानों ने आगामी दिनों में मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से लोहिया नगर में प्रधानमंत्री आवास आदि के निर्माण को रोकने की तैयारी करने की भी योजना शुरू कर दी है। इस मौके पर कुंदन सिंह, कालूराम, संदीप कुमार, नरेश पाल, संतराम, साहब सिंह, धर्मपाल सिंह, अशफाक आदि किसान मौजूद रहे।