Meerut : रफ्तार रोमांच और जुनून से भरा सफर. ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन ग्रां प्रिक्स एफवन रेस में ये सब कुछ है. दुनिया के सबसे शानदार रेसिंग ट्रैक में शुमार होने वाले इस ट्रैक पर रविवार को हुई फाइनल रेस में एक बार फिर रेडबुल के ड्राइवर और मौजूदा वल्र्ड चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल का ही जलवा दिखा. तो आइए ले चलते हैं आपको एफवन रेस के इस रोमांचक सफर पर.

रोमांच भरी शुरुआत
नोएडा से यमुना एक्सप्रेस हाइवे पर पहुंचते ही इस रोमांचकारी सफर का अहसास होने लगा था। गाडिय़ां एक दूसरे को पछाड़ती हुई आगे निकल रही थी, सभी को एफवन रेस में जल्दी पहुंचना था। इस बीच हवा में उड़ता हैलीकॉप्टर नजर आया, जो एफवन रेस की कवरेज कर रहा था। नोएडा से लगभग 45 मिनट का सफर तय करके जेपी स्पोटर्स सिटी में स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे। इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रैक के चारों ओर बड़े-बड़े स्टैंड थे, ऐसा लग रहा था मानों हम इंडिया से बाहर हैं। कारों की आवाज जल्द अंदर जाने के लिए रोमांचित कर रही थी। आखिरकार तय समय पर हम अंदर पहुंचे।
रेस को लेकर दिवानगी
बेशक एफवन रेस को जानने वाले कुछ सीमित लोग ही हैं, लेकिन ट्रैक के चारों ओर बने स्टैंड्स पर मौजूद दर्शकों की संख्या मानों इस खेल को सबसे लोकप्रिय बना रही हो, तालियों की गडग़ड़ाहटों के बीच एफवन की फाइनल रेस शुरू हुई। साथ ही शुरू हुआ एफवन की दिवानगी का सफर। रेस से पहले भारतीय ओलंपियन रोजन सोढ़ी, संदीप सिंह, पैरालंपियन दीपा और बॉक्सर मैरीकॉम ने राष्ट्रगान गाया।
शोर करता है रोमांचित
बेशक टै्रक पर मौजूद कोई भी दर्शक किसी भी कार के पूरे लैप फिनिश को नहीं देख सकता था, लेकिन कारों का शोर रोमांचित कर देने वाला था। देखते ही देखते लोगों का हुजुम स्टैंडस में बिखरने लगा। पांच किलोमीटर लंबे इस टै्रक में ड्राइवर्स को 60 लैप कम्पलीट करने थे। करीब 1.30 घंटे तक सारे ड्राइवर्स अपनी कारों को टै्रक पर जीतने के लिए दौड़ाते रहे।
रेडबुल का जलवा
22वें लैप तक रेडबुल के ही वेटेल के साथी मार्क वेबर आगे चल रहे थे, लेकिन 31वें लैप के बाद वेटेल आगे निकल गए। 32वें लैप में वेबर एक बार फिर वेटेल को पछाड़कर सबसे आगे पहुंच गए, लेकिन इसी बीच वेटेल फिर आगे आए और अंत तक आगे बने रहे। दर्शकों के बीच रेडबुल का रोमांच देखने लायक था, हर कोई सेबेस्टियन वेटेल के जलवों को निहारना चाह रहा था, लेकिन रेडबुल के दोनों ही ड्राइवर्स ने रेस के बीच में कुछ लैप तक धमाल मचाए रखा।
जब वेबर गए पिछड़
नार्थ ब्लॉक के एच एंड से निकलते ही मार्क वेबर की गाड़ी खराब हो गई। कार वहां खराब हुई जहां हजारों दर्शकों का हुजूम पार्क एंड से रेस को देख रहा था। कार खराब होते ही दर्शक कार को देखने के लिए टूट पड़े। वहीं 39वें लैप तक नंबर दो पर चल रहे वेबर को 40वें लैप में गियर बॉक्स की समस्या के चलते रिटायर होना पड़ा। दूसरे एंड में बैठे दर्शकों के लिए पार्क एंड में दर्शकों का दौडऩा एक अदभुत अनुभव दे रहा था।
वेटेल का जलवा
आखिरी लैप जैसे ही खत्म हुआ तो वेटेल सबसे आगे थे। रेस फिनिश करते ही वेटेल ने अपनी कार को 360 एंगेल में जोरदार तरीके से घूमा दिया। वेटेल कार के बाहर निकले और अपनी कार को पहले चूमा और फिर अपनी गर्लफ्रेंड की ओर अपने गलब्स फेंके। इसके बाद वेटेल ने सभी दर्शकों का अभिवादन किया। वेटेल ने लगातार चौथी बार वल्र्ड चैंपियन बनने का कारनामा कर दिखाया है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे ड्राइवर हैं।
आखिरकार फिर वही इतिहास
पिछले दो साल से लगातार इंडियन ग्रांड प्री में नंबर वन बन रहे सेबेस्टियन वेटेल ने इस साल भी ये कारनामा करके दिखाया, ऐसा लगा मानों दर्शकों के लिए वेटेल ही सबसे बड़े स्टार हैं और हर कोई उन्हें ही जीतता देखना चाहता है। वेटेल ने जैसे ही रेस जीती दर्शकों ने उनका तालियों से अभिनन्दन किया।
अब अगले साल का इंतजार
बेशक तीन दिनों के शानदार सफर के बाद अब एफवन रेस का कारवां आबुधाबी पहुंचेगा, लेकिन बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट से बाहर निकलते ही कारों के शोर की आवाज एक रोमांच पैदा करती रही, ऐसा लगा कि अब कब ये कार एक बार फिर इस ट्रैक पर दौड़ेंगी, लगा जैसे कानों को इस शोर की आदत हो चली है। आखिरकार ये इस साल का सफर यहीं खत्म हो गया था, और रोमांच भरा ये सफर यादगार बन गया।
इंडियन ग्रांड प्री
वेटेल- 1:31:12.187
निको रोसबर्ग- 1:31:42.010
रोमेन ग्रोस्जेन- 1:31:52.079

 

nikhil.sharma@inext.co.in

Posted By: Inextlive