केएल और दीवान में जल्द शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
मेरठ (ब्यूरो)। केएल इंटरनेशनल में 2023-24 में एडमिशन की सूचना जारी कर दी गई है। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी व क्लास एक के लिए एडमिशन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन एडमिशन होंगे। एक से 15 दिसंबर तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। एडमिशन के लिए स्कूल की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केएलआईस्कूल।कॉम पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जो नि:शुल्क होंगे।
स्कूल से मिलेंगे फॉर्मप्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने बताया कि आवेदन पत्र स्कूल के गेट नम्बर एक पर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जमा करने होगे। उसके आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, साक्षात्कार के बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
पांच से दीवान में रजिस्टे्रशन
दीवान पब्लिक स्कूल में क्लास एक के लिए पांच से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्टे्रशन होंगे। रजिस्टे्रशन फीस 1500 रुपए है, जो पांच से दस दिसम्बर तक होंगे। बच्चे की उम्र 31 मार्च तक पांच साल चार महीने से लेकर छह साल आठ महीने के बीच होनी चाहिए। प्रिंसिपल ए।के दुबे ने बताया कि माता-पिता का आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटोज, कैटेगरी व स्पेशल कैटेगरी है तो उसका सर्टिफिकेट होना जरूरी है। रजिस्टे्रशन के बाद ही एडमिशन की अगली प्रक्रिया शुरू होगी। बच्चे का जन्म एक अगस्त 2016 से 30 नवम्बर 2017 के बीच होना चाहिए, आवेदन के बाद एडमिट कार्ड दो जनवरी को दस बजे वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।