शुक्रवार को डीएन पॉलिटेक्निक में आयोजित की गई मीटिंग में दी गई जानकारी।


मेरठ (ब्यूरो)। प्रदेशभर में पॉलिटेक्निक चलो अभियान के माध्यम से स्टूडेंट्स को जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। डीएन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। वीरेंद्र आर्य ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के पॉलिटेक्निक चलो जागरूकता अभियान के माध्यम से राज्य के समस्त कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी दी उन्होंने बताया कि समस्त 154 राजकीय, 19 राजकीय अनुदानित तथा 1294 निजी पोलिटेक्निक संस्थाओं में संस्थावार संचालित विभिन्न 77 कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार संचालित संयु1त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में वर्ष 2023-24 में राज्य के समस्त राजकीय, राजकीय अनुदानित तथा निजी पॅलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। वेबसाइट पर है पूरी जानकारी उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए विभिन्न संस्थानों में संचालित कोर्स का विवरण, कोड, कोर्स ग्रुप, एडमिशन की योग्यता, शुल्क आदि सभी की जानकारी वेबसाइट पर है। उन्होंने बताया डीएन पॉलिटेक्निक मेरठ राज्य का अत्यन्त प्रतिष्ठित राजकीय अनुदानित पॉलिटेक्निक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी। इस पॉलिटेक्निक ने समाज को अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपति, उच्च पदों पर आसीन आईईएस व इंजीनियर प्रदान किए है, जिन्होंने समाज व राष्ट्रोत्रति तथा देश-विदेश में अभूतपूर्व योगदान प्रदान किया है। संस्था के पास सम्यक शैक्षिक फ्र कल्टी व अशैक्षिक स्टाफ, 23 एकड़ भूमि के अन्तर्गत निर्मित भवन, जिसमें समुचित संख्या में कक्ष, कक्षायें, सुसज्जित प्रयोगशालाएं वर्कशाप, अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, लैग्वेज लैब, सुसज्जित पुस्तकालय, इण्टरनेट, वाई-फाई की सुधा, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्सनलिटी डेवलमेण्ट प्रोग्राम के माध्यम से मनोरंजन व व्यकितत्व विकास का वातावरण है। उन्होंने बताया कि कॉलेजों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। संस्था का रोजगार-प्लेसमेण्ट रिकार्ड सदैव उत्तम रहा है। विभिन्न कोर्सेज में सीटें है यहां उन्होंने बताया कि तीन वर्षीय डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग प्रथम व द्वितीय पाली, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रथम व द्वितीय पाली में, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पांच वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन इन इन बायोटेक्नॉलाजी (टिश्यू कल्चर)में सभी में 75- 75 सीटों पर प्रवेश क्षमता है। प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता 10वीं कक्षा न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जो एक मई तक रहेगी, दो मई से 8 मई तक फार्म में सुधार कर सकते हैं। 22 मई को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम 1 जून से 5 जून 2023 के बीच डेट वाइस करवाया जाएगा। Posted By: Inextlive