यूजी और एलएलबी में आज से एडमिशन
मेरठ, (ब्यूरो)। मेरठ कालेज में 300 एलएलबी की सीट में 23 सीट रिक्त है। एनएएस कालेज में 180 सीट में केवल नौ सीट रिक्त है।डवाइन ला कालेज में 49, महावीर कालेज में 131, एसआसी ला कालेज में 86, शताब्दी ला कालेज 112, दयानंद विद्यापीठ कालेज आफ ला में 75, भगवती कालेज में नौ, बीडीएस कालेज में 90, दीवान ला कालेज में 26, ट्रांसलेम कालेज में 45, काइट कालेज में 52, सीइआरटी कालेज में 60, मवाना कालेज आफ ला में 90, रुद्रा कालेज में 41, चौधरी दलेल ङ्क्षसह ला कालेज में 108 सीट रिक्त है।
कई कोर्स के परिणाम अधूरे
चौधरी चरण ङ्क्षसह विवि का दीक्षा समारोह दिसंबर में प्रस्तावित है। विवि स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। कुछ विषयों में टापर्स की सूची जारी हो चुकी है। वहीं कुछ विषयों में अभी आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं आए हैं, इसकी वजह से रिजल्ट भी घोषित नहीं हुआ है। कई कालेजों ने आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं भेजे हैं। जिसे कुलपति ने प्रोफेसर एनके तनेजा ने इसे लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित कालेजों को निर्देश दिया है कि वह 26 नवंबर तक अपने आंतरिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं। जिससे छात्र छात्राओं की मेरिट लिस्ट तैयार कर राजभवन को भेजी जा सके। विवि की ओर से दिसंबर में दीक्षा समारोह कराने के लिए राजभवन को कुछ संभावित तिथि भेजी गई है। जिस पर राजभवन की ओर से अभी मुहर नहीं लगी है। उधर, 28 नवंबर को कुलपति प्रो। एनके तनेजा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उससे पहले 26 नवंबर को कार्यपरिषद की बैठक बुलाई गई। कार्यपरिषद की बैठक में उन शिक्षकों के लिफाफे खोले जाएंगे, जिनकी अभी इंटरव्यू लिए गए हैं। कुलपति की नियुक्ति को लेकर अभी तक राजभवन में कोई इंटरव्यू नहीं हुआ है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि प्रो। एनके तनेजा का कार्यकाल फिर से बढ़ जाए। प्रो। तनेजा करीब सात साल कुलपति रह चुके हैं।