चौधरी चरण ङ्क्षसह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में संचालित परास्नातक और डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त सीटों पर अब आखिरी ओपन मेरिट से प्रवेश होंगे। 11 नवंबर तक जिन छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया और 12 नवंबर तक आफर लेटर जमा कर दिया है। उन छात्र- छात्राओं की अंतिम ओपन मेरिट बनाकर कालेज 13 नवंबर यानी शनिवार और 15 नवंबर को प्रवेश लेंगे। कालेजों को 15 नवंबर तक अपने प्रवेश विश्वविद्यालय के पोर्टल पर कनफर्म भी करना होगा। कालेजों में परास्नातक के कई विषय में सीट रिक्त है।


मेरठ, (ब्यूरो)। चौधरी चरण ङ्क्षसह विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में संचालित बीपीइएस में फिजिकल फिटनेस टेस्ट से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की दूसरी मेरिट जारी की गई है। इससे शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। जिन छात्र-छात्राओं ने अभी प्रवेश नहीं लिया है, वह 13 नवंबर शनिवार को प्रवेश करा सकते हैं।

बीएससी और एमएससी का रिजल्ट घोषित
चौधरी चरण ङ्क्षसह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में संचालित कई कोर्स का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। संबंधित विषयों में अभ्यर्थी शनिवार यानी 13 नवंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जिन कोर्स का रिजल्ट घोषित किया गया है। उसमें एमएससी हयूमन डेवलपमेंट फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर, बीजेएमसी फस्र्ट सेमेस्टर कालेज कोड 1170 का रिजल्ट जारी किया गया है। कुछ कालेज कोड का रिजल्ट रोक दिया गया है। इसके अलावा एमएससी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रीशियन फोर्थ सेमेस्टर कैंपस और बीएससी होम साइंस छठे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हो गया है।

Posted By: Inextlive