सीटों की तुलना में कई गुना अधिक हो गए है रजिस्टे्रशन बीए बीएससी बीकॉम में हो रहे है अधिक रजिस्टे्रशन

मेरठ ब्यूरो। कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की कवायद तेज हो गई है। उम्मीद है कि इस बार कॉलेज की मेरिट हाई हो सकती है। खासतौर पर मेरठ कॉलेज, डीएन, एनएएस और आरजी कॉलेज की मेरिट हाई होने की उम्मीद है। आंकड़ों को देखें तो बीए, बीएससी और बीकॉम में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। वहीं, छात्रों के लिए मेरठ कॉलेज पहली पसंद बन रहा है। 11 ग्रुप बनाए गए है गौरतलब है कि सीसीएसयू ने बीए में रजिस्टे्रशन के लिए तीन-तीन सब्जेक्ट के 11 ग्रुप बनाए हैं। इनमें तीन ग्रुप को छोड़कर बाकी की मेरिट हाई होने की उम्मीद है। इसके अलावा बीएससी ऑनर्स में रजिस्टे्रशन के लिए चार ग्रुप हैं। इनमें सीट से 10 गुना रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। ऐसे ही हालात बीकॉम के हैं।

30 को होंगे बंद प्रवेश समन्वयक

प्रो। भूपेंद्र ने बताया कि सीसीएसयू में यूजी के एडमिशन के लिए 30 जून की शाम रजिस्टे्रशन बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद परिसर व कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। दो से तीन जुलाई के बीच पहली कटऑफ जारी की जाएगी।

Posted By: Inextlive