वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस में मनाई गई व्हाइट कोट सेरेमनी।

मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एमबीबीएस बैच के स्टूडेंट्स के लिए किया गया। जिसमें संस्थान प्रबन्धन ने डीन मेडिकल एवं अन्य चिकित्सकों ने मेडिकल स्टूडेंट्स को देश सेवा के साथ-साथ मरीजों के बेहतर उपचार एवं नि:स्वार्थ भाव से बेस्ट केयर की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नए पुराने छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम का आरंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, प्रमुख सलाहकार डॉ। वीपीएस अरोड़ा, डॉ। संजीव भट् आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा
इस मौके पर चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरी ने कहा कि पीएम मोदी के देश को एक दर्जन केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थान एवं यूपी के सीएम की वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज योजना से देश की स्वास्थ्य सेवाओं को नए पंख लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया को चिकित्सा उपकरण, वैक्सीन एवं अन्य चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। ये बढ़ते भारत की एवं बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर है। आज चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का मरीजों को सरकार द्वारा लाभ दिया जा रहा है। हर बीमारी का सरलता के साथ व नई तकनीकी के साथ इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि वाकई ही आज स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार ने काफी उपलब्धियां हासिल की है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, डॉ। आईबी राजू, डॉ। अतुल वर्मा, डॉ। बीबी बोरा, डॉ। साची अहलावत, डॉ। बीएस त्यागी, डॉ। सीमा गुप्ता, डॉ। राहुल, डॉ। शिवम, डॉ। अभय भटनागर, डॉ। मोहित, डॉ। नेहा, मेरठ परिसर से प्रताप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive