आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के छात्र आदित्य मकोरवाल ने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड मेडल


मेरठ ब्यूरो। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट आदित्य मकोरवाल ने किक बॉक्सिंग में पूरी दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दो गोल्ड मेडल हासिल किए। 16 देशों के 500 प्रतिभागियों के बीच जॉर्डन में आयोजित प्रतियोगिता में आदित्य ने यह सुनहरा प्रदर्शन कर देश और आईआईएमटी यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित किया है। आदित्य का लक्ष्य 2024 ओलंपिक खेलों में भारत के लिए तमगा हासिल करना है।तृतीय अंतरराष्ट्रीय जॉर्डन ओपन किक -बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक हासिल करने वाले आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के छात्र आदित्य मकोरवाल को आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। खिलाडिय़ों को किया प्रेरित


उन्होंने यूनिवर्सिटी की स्पोर्ट्स ऑफिसर आंशी शर्मा, डॉ। वीरेंद्र सिंह पटियाल, निदेशक खेल को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इसी प्रकार खिलाडिय़ों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करने को कहा। प्रति कुलाधिपति डॉ। मयंक अग्रवाल ने कहा कि आईआईएमटी यूनिवर्सिटी खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में सदैव आगे रहता है। आने वाले समय में यूनिवर्सिटी के अनेक खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। कुलपति डॉ। दीपा शर्मा, कुलसचिव डॉ। वीपी राकेश, निदेशक प्रशासन डॉ। संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल ने आदित्य की इस उपलब्धि को यूनिवर्सिटी के लिये गौरव बताया।

वैश्विक रैंकिंग में सुधार आदित्य ने बताया कि आईआईएमटी यूनिवर्सिटी की ओर से मिले सहयोग की बदौलत आज वो मेडल जीतने में कामयाब हुए हैं। आदित्य ने 57 किलो भार वर्ग में प्वाइंट फाइट इवेंट और लाइट कांटैक्ट इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। एशिया में 5वीं रैंक प्राप्त आदित्य के जॉर्डन के दो गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनकी वैश्विक रैंकिंग में सुधार होने की आशा है। आदित्य अपना फोकस नवंबर में पुर्तगाल में होने वाले विश्व प्रतियोगिता पर कर रहे हैं। नेशनल टीम में शामिल होने के लिए वह जुलाई में पंजाब में होने वाले ट्रायल में शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive