मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने ससुराल के साथ ही पुलिस के चौकी इंचार्ज पर संगीन आरोप लगाए हैैं। महिला का आरोप है कि पति की शह पर जेठ देवर और पति के दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसे बंधक बनाकर रखा। जैसे-तैसे उसने 100 व 108 नंबर पर कॉल किया। एंबुलेंस में उसे चौकी तक लाया भी गया लेकिन आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई की बजाय उसके ही थप्पड़ जड़ दिए और उसे भगा दिया गया। जिसके बाद से पीडि़ता चौकी व थानों के चक्कर काट रही है लेकिन उसे न्याय की उम्मीद कहीं से भी नहीं मिली। पीडि़ता ने एसएसपी कार्यालय का भी रुख किया लेकिन अवकाश के चलते एसएसपी से मिलना संभव नहीं हो सका।

मेरठ, (ब्यूरो)। अलीगढ़ के कल्याणपुर खेड़ा निवासी एक युवती का 2019 में टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक से विवाह हुआ था। जिसके पास एक साल का बेटा भी है। पति उसे थाना क्षेत्र में ही किराये के मकान में लेकर तीन माह से रह रहा था। महिला का आरोप है कि 16 नवंबर को जेठ की शादी थी। जिसके चलते 12 नवंबर को जेठ, देवर और पति का दोस्त किराये के मकान में पहुंचे थे। इस दौरान पति भी मौजूद था। जेठ ने उसके जेवरात मांगे थे। जेवरात देने से इंकार किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और बाहर निकल गया। जिसके बाद पति की शह पर जेठ, देवर और दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे व बेटे को कमरे में बंद कर चले गए। बताया कि किसी तरह उसने 108 एंबुलेंस व 100 नंबर पर फोन किया। जिसके बाद उसे एंबुलेंस से मलियाना चौकी लाया गया। आरोप है कि यहां पर चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई के बजाय उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया। हालांकि इस बीच पति ने उसको बातों के जाल में फंसाकर अपने साथ रख लिया।

मारपीट कर घर से निकाला
आरोप है कि 17 दिसंबर को पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके बेटे को भी अपने पास रख लिया। जिसके बाद से वह लगातार चौकी-थानों के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीडि़ता रविवार को एसएसपी कार्यालय भी पहुंची, लेकिन अवकाश के चलते एसएसपी से मिलना संभव नहीं हो सका।

मामला संज्ञान में नहीं है। यदि महिला के साथ दुष्कर्म का मामला है तो वह प्रार्थना-पत्र लिखकर दे। प्रार्थना-पत्र के आधार पर जांच करा ली जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाता है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विवेक कुमार यादव, एएसपी, ब्रह्मïपुरी मेरठ

Posted By: Inextlive