अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को छात्रों की समस्याओं को लेकर सीसीएसयू कुलपति का घेराव किया गया. सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय पहुंचे लेकिन ताला लगा होने के कारण छात्र कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए.


मेरठ (ब्यूरो)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को छात्रों की समस्याओं को लेकर सीसीएसयू कुलपति का घेराव किया गया। सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय पहुंचे, लेकिन ताला लगा होने के कारण छात्र कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों की यूनिवर्सिटी प्रशासन से घंटों जमकर नोकझोंक हुई। तब जाकर कुलपति ने विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।

कुलपति ने दिया आश्वासन
प्रदेश कार्यालय प्रमुख उत्तम सैनी ने बताया कि कोरोना काल में सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में अस्थायी जेल बनाई गई थी। अब कक्षाएं चालू हो चुकी हैं, लेकिन जेल को शिफ्ट नहीं किया गया है। वहीं, छात्रों की खाने को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं, बावजूद इसके मैस संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सेंट्रल लाइब्रेरी का समय 12 बजे तक था, लेकिन उसे आठ बजे ही बंद कर दिया जाता है। जिस कारण छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। सभी समस्याओं के निस्तारण को लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया गया है। कुलपति द्वारा सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया। प्रदर्शन में उत्तम सैनी, अंकित स्वामी, राहुल सिंह, अभिषेक गोयल, आदित्य हूण, अर्जुन बुटार, अंकित कुमार, अमित धारीवाल, आकाश चौधरी, वैभव तोमर, सोनाली वाष्र्णेय, शिवानी काजला, वैभव शर्मा, हिमांशु तोमर, अमन शर्मा, अक्षय बेनीवाल आदि रहे।

Posted By: Inextlive