सोतीगंज के काले धंधे से निकला 96 करोड़ का राजस्व
मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, सोतीगंज में कबाडिय़ों पर हुई कार्रवाई के संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौधरी ने सदर बाजार थाना पुलिस से जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक की जानकारी मांगी थी। जिसका जबाव देते हुए पुलिस ने बताया कि जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक सोतीगंज के कबाडिय़ों की करीब 96 करोड़ रुपए की चल-अंचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इस अभियान में करीब 42 बड़े कबाडिय़ों को चिंहित कर पकड़ा भी जा चुका है।
फैक्ट्सजनवरी 2021 से मार्च 2022 तक सदर बाजार थाना पुलिस ने सोतीगंज के कबाडिय़ों की कुर्की के अंतगर्त 96 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की। साल 2021 में सोतीगंज में पुलिस ने आठ वाहन पकड़े और 109 चोरी के इंजन बरामद किए। चोरी के वाहन कटान और खरीद के मामले में गत एक साल में 42 कबाडिय़ों को जेल भेजा गया।
जनवरी 2021 से 2022 तक सोतीगंज में चोरी के वाहन कटान और खरीद के 12 मामले पंजीकृत हुए।
सोतीगंज में चोरी के वाहन बेचने व चोरी करके लाने वाले अपराधियों के लिए खिलाफ 12 मामले दर्ज हुए।सोतीगंज के कबाडिय़ों पर गत एक साल में गैंगस्टर एक्ट में 3 मामले हुए दर्ज हुए, इनमें 14 आरोपी नामजद किए गए।
एक साल में सोतीगंज के 16 कबाडिय़ों के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई।
एक साल में सोतीगंज के कबाडिय़ों की 26 दुकानों को बंद कराया गया।