जलसंस्थान के पूर्व जीएम के घर चोरों ने सोमवार रात दस्तक दी। चोर घर की अलमारी से 20 लाख रुपये नकदी सहित करीब 50 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात ले उड़े। घर का दरवाजा टूटा देख पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस के साथ ही भवन स्वामी को दी। सूचना मिलते ही नौचंदी थाना इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। वहीं भवन स्वामी की पत्नी व बेटा भी दोपहर तक मेरठ आ गए। जिसके बाद पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने चोरी से संबंधित कुछ साक्ष्य जुटाए। जांच -पड़ताल के लिए डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया। सूचना पर दोपहर बाद एसपी सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मेरठ, (ब्यूरो)। सीओ सिविल लाइन देव सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैैं। थाने की पुलिस के साथ ही एसओजी टीम चोरी से संबंधित साक्ष्य जुटा रही है। पुराने चोरों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

जल संस्थान में थे जीएम
नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर स्थित जकीरुरहमान सिद्दीकी पुत्र स्व। अजीजुर्रहमान सिद्दीकी का मकान है। जकीर 2005 में झांसी से जलसंस्थान के जीएम पद से सेवानिवृत्त हुए हैैं। उन्हें लीवर कैंसर की बीमारी है। साथ में पत्नी सहाना और बेटा माजुर्रहमान रहते हैैं। तबीयत खराब होने के चलते सोमवार सुबह परिवार के सभी सदस्य जकीर को लेकर दिल्ली के लिए गए थे। जहां मंगलवार को आइएलबीएस अस्पताल में जकीर का लीवर का ऑपरेशन होना था। मंगलवार सुबह जब पड़ोसी ने जकीर के मकान का दरवाजा टूटा देखा तो इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही दोपहर तक दिल्ली से पत्नी और बेटा मेरठ पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना से संबंधित जानकारी ली। साथ ही नौचंदी थाना इंस्पेक्टर ने बंद कमरे में परिजनों से भी घटना से संबंधित पूछताछ की। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने भी मौके पर पहुंचकर चोरी की जानकारी ली। जिसके बाद नौचंदी थाने में बेटा माज की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पेड़ से घर में दाखिल हुए चोर
जकीरुरहमान का घर चारों तरफ से बंद है। घर के लॉन में दाखिल होने के लिए दो दरवाजे हैैं। जिनमें सेंट्रल लॉक लगा है। तीसरा दरवाजा घर के अंदर इंट्री के लिए लगा है। चोर कब्रिस्तान की ओर से दरवाजे के बाहर लगे पेड़ से अंदर घुसे। जिसके चलते पेड़ की टहनी भी टूट गई है। छत पर पहुंचने के बाद चोर जीना से घर के लॉन में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घर के अंदर का इंट्री गेट तोड़ दिया। जिसके बाद दूसरे दरवाजे की जाली काटकर अंदर दाखिल हुए। इस दौरान चोरों ने आमने-सामने बने पिता-पुत्र के कमरों को इत्मीनान से खंगाला। चोरों ने जकीर के कमरे की अलमारी में रखे 20 लाख रुपये व करीब 100 तोले सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

चोरों को थी पूरी जानकारी
चोरों को मकान से संबंधित पूरी जानकारी थी। जिसके चलते वह आसानी से कमरे की अलमारी के लॉकर में रखे कैश और जेवरात तक पहुंच गए। दो कमरों के अलावा चोरों ने अन्य किसी भी स्टोर या कमरे से हाथ नहीं लगाया। चोरी से पहले उन्होंने मकान की रेकी भी की होगी। मकान स्वामी के घर से निकलते ही उन्होंने हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी की डीवीआर गायब
मकान स्वामी के मुख्य दरवाजे के बाहर दो और घर के इंट्री गेट पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। तीनों कैमरे वाईफाई से कनेक्ट हैैं। जिनका डीवीआर सिस्टम घर के अंदर ही लगा हुआ था। मकान स्वामी के बेटा माज ने बताया कि रात एक बजकर 57 मिनट पर कैमरे बंद हुए हैैं। चोर कैमरों के डीवीआर सिस्टम को भी उखाड़कर ले गए हैैं।
दिख रहा आवागमन
जलसंस्थान के पूर्व जीएम के घर के आगे से नौचंदी थाने के लिए रास्ता गुजरता है और रास्ते के दूसरी तरफ कब्रिस्तान है। जकीरुरहमान के घर से थाने की तरफ कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। जबकि हापुड़ रोड की तरफ जाने पर भी एक घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस ने हापुड़ रोड की तरफ के कैमरे की फुटेज उठाई है। नौचंदी इंस्पेक्टर के अनुसार फुटेज में कुछ लोगों का आवागमन दिखाई दे रहा है। जिसकी पड़ताल की जा रही है।
एसओजी भी जुटी
चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम के साथ ही एसओजी को भी लगाया गया है। सर्विलांस के जरिये पुलिस घटना के समय वहां मूव कर रहे फोन्स की भी सीडीआर खंगालने का काम कर रही है। जबकि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही पुराने चोरों को भी पूछताछ के दायरे में रखा गया है। पुलिस रेकी को भी अपनी जांच में रखकर चल रही है। पुरानी फुटेज खंगाली जा रही हैैं। जिससे की संंदिग्धों को चिह्नित किया जा सके। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive