सुनो...सुनो...सुनो...48 घंटे बहनों के लिए बस यात्रा फ्री
मेरठ (ब्यूरो)। शासनादेश के अनुसार 11 और 12 अगस्त को 48 घंटे के लिए महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में नि:शुल्क सफर कर सकेंगी। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर बसों की निर्बाध व्यवस्था बनाए रखने के लिए चालकों व परिचालकों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है। 11 अगस्त को रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक उप्र राज्य परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था लागू रहेगी। इसके तहत केवल महिलाओं को जीरो टिकट जारी किया जाएगा। जीरो टिकट पर महिला अपने सफर कर सकेगी बाकि महिलाओं के साथ पुरुष यात्री को पूरा टिकट लेना होगा।
पांचों डिपो पर रिजर्व बसें
रक्षाबंधन पर किसी रूट पर बसों की कमी ना रहे और महिलाओं को अधिक इंतजार ना करना पड़े इसके लिए हर रूट पर एक्सट्रॉ बसों के साथ साथ स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। खासतौर पर देहात रूटों पर बसों के फेरे बढ़ा कर व्यवस्था को बनाया जाएगा। इसके अलग पांचों डिपो पर रिजर्व बसों की व्यवस्था रहेगी। जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी उस रूट पर बसों को रवाना कर दिया जाएगा।
प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी
इसके साथ ही रक्षाबंधन पर बेहतर सेवा देने के लिए चालकों व परिचालकों के लिए रोडवेज प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है। इसके तहत 10 अगस्त से 15 अगस्त तक चालक परिचालकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही संविदा चालक परिचालकों को 55 पैसा प्रति किमी की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
केके शर्मा, आरएम