श्री वेक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी और वी।जी।आई। की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई


मेरठ ब्यूरो। श्री वेक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी और वीजीआई की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। इसमें 47 स्टूडेंट्स का ऑटोमोबाइल कंपनी विकास ग्रुप ऑफ कंपनीज लिमिटेड में मैकेनिकल इंजीनियर के पदों पर चयन किया गया। इस एक शैक्षणिक वर्ष में रिकॉर्ड 1750 स्टूडेंट्स को जॉब मिला है। कम नहीं हुए हैं मौके इस मौके पर वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के संस्थापक डा। सुधीर गिरि ने कहाकि वैश्विक मंदी एवं कोरोना महामारी के बाद भी देश के स्किल्ड युवाओं के लिए जॉब की कमी नहीं है। इंजीनियरिंग, आईटी और प्रबंधन में ढेरों मौके हैं। हम सभी छात्रों को सुरक्षित करियर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किया शुभारंभ


इस कार्यक्रम का शुभारंभ वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डा। सी।वी। रमन सभागार में संस्थापक अध्यक्ष डा। सुधीर गिरि, प्र्रतिकुलाधिपति डा। राजीव त्यागी, कम्पनी के एच।आर। प्रबन्धक एच।आर। राहुल दहिया एवं एच।आर। प्लस इंडिया के सीनियर मैनेजर वी।एस।चौहान, प्लेसमेंट अधिकारी डा। अनिल जायसवाल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट निदेशक सौरभ मित्रा आदि ने सरस्वती मां के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कुलसचिव डा। पीयूष पाण्डेय, प्लेसमेंट अधिकारी डा। अनिल जायसवाल, डीन इंजीनियरिंग डा। आशुतोष सिंह , डा। राजेश सिंह, डा। सर्वानन्द साहू, डा। दिव्या गिरधर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मैनेजर सौरभ मित्रा, सलाहकार आर।एस। शर्मा, मारूफ चौधरी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive