सुबह निकाली निशान यात्रा शाम को छोटा खाटू धाम में आयोजित हुई भजन संध्या।

मेरठ (ब्यूरो)। देवशयनी एकादशी के अवसर पर वर्षा के बीच बागपत रोड स्थित मुल्ताननगर में खाटू श्याम मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। बरसात के दौरान भी खाटू श्याम के प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। छोटा खाटू धाम मंदिर प्रांगण से शुरू होकर निशान यात्रा भोला रोड, खड़ौली, जैन नगर व बागपत रोड से होते हुए मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

भजन संध्या का आयोजन
खाटू के दीवानों ने अपनी मनोकामनाओं के साथ निशान उठाया। शाम को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गायकों ने कान्हा के भजन, श्याम प्यारे, कमली वाला, कजरारे मोटे तेरे नैन जैसे भजन गाकर भक्तिमय माहौल बना दिया। इसमें मंदिर के संस्थापक अनिल गोल्डी ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर बाबा का आह्वान किया। आओ गजानन राजा अपनी कृपा बरसाओ कारज सफल बनाओ से भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। नीरज शर्मा ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा, हम तो खड़े तेरे द्वार सुन ले करुण पुकार सुनाकर भाव विभोर कर दिया।

भजन प्रस्तुत किए
मौके पर विभिन्न भक्तों ने खाटू श्याम के साथ सेल्फी खिंचवाई, वहीं इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्रिया श्रीवास्तव, विकास ङ्क्षसघल, आयुष कंसल व गौरव बंसल ने भजन प्रस्तुत किए। प्रभात शर्मा, रणबीर शर्मा, सत्यम, विपिन गुप्ता, वंशज, प्रशांत वर्मा, अभि ङ्क्षसघल व मुदित मांगलिक का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive