Meerut News : 'परिश्रम और अनुशासन से ही मिलती है सफलता'
मेरठ (ब्यूरो)। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में करियर गाइडिंग वर्कशॉप हुई। इस दौरान डॉ। विक्रांत जावला ने स्टूडेंट्स को करियर टिप्स दीं। इस दौरान उन्होंने एकाग्र होकर अपने भविष्य का लक्ष्य चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार वह उचित विषयों का चयन कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
कई संभावनाएं बताईंउन्होंने कहाकि आर्ट, साइंस और कॉमर्स में ही बेहतर भविष्य तलाशने की संभावनाओं पर विचार करना होगा। उन्होंने आईआईटी, नीट, क्लेट, गेट, सीयूईटी, यूपीएससी, फैशन डिजाइनिंग जैसे कई कोर्स के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भविष्य की तैयारी के साथ-साथ स्कूल जीवन का छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है और उन्हें कोचिंग में जाने के लिए अपने स्कूल की कक्षाओं को नहीं छोडऩा चाहिए।
अनुशासन अपनाने से ही मिलेगी सफलता
उन्होंने कहाकि परिश्रम के साथ-साथ अनुशासन अपनाने से ही हमें सफलता प्राप्त हो सकती है। सेशन के अंत में छात्रों ने अपनी दुविधा दूर करने के लिए विक्रांत से प्रश्न किए, जिनका उन्होंने उचित समाधान दिया।