‘स्टूडेंट्स को जीवन में सफलता के लिए अग्रसर रहना चाहिए’
मेरठ ब्यूरो। सीबीएसई नोएडा रीजनल डायरेक्टर पीयूष शर्मा ने एमपीएस के टॉपर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की सभी शाखाओं के ऑल इंडिया रैंक टॉपर्स के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एमपीजीएस शास्त्रीनगर की प्रिंसिपल सपना आहूजा ने किया। कार्यक्रम में सीबीएसई की इंटर व हाईस्कूल की ऑल इंडिया टॉपर्स ईशा अंसारी और मनस्वी शर्मा को सम्मानित किया गया।इस उपलब्धि पर छात्राओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण - पत्र प्रदान किए गए। भविष्य में रहें अग्रसर रीजनल डायरेक्टर पीयूष शर्मा ने कहा कि स्टूडेंट्स को भविष्य में इसी तरह अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए परिश्रम एवं समय प्रबंधन की आवश्यकता है। सफलता एक निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षण में सहनशीलता एवं अनुकूलन क्षमता का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। बच्चों की प्रशंसा की
उन्होंने कहा इसके साथ ही मैं विशेष बच्चों की प्रशंसा करता हूं, जिन्होंने जीवन की सभी बाधाओं को पार करते हुए उपलब्धियां प्राप्त की। इस अवसर पर एमपीजीएस शास्त्रीनगर की प्रिंसिपल सपना आहूजा और एमपीजीएस वेस्ट एंड रोड की प्रिंसिपल रचना शर्मा को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। पीयूष कुमार शर्मा ने शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए विशेष धन्यवाद दिया और छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा और भविष्य में भी उन्नति परक बने रहने की कामना की। टीचर्स भी सम्मानित इसके साथ ही शिक्षकों को भी नकद पुरस्कार और प्रबंधन द्वारा सराहना- पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिससे सारा हॉल गंूज उठा।