'ट्रांसपोर्टर्स का उत्पीडऩ बंद हो'
मेरठ (ब्यूरो)। अध्यक्ष गौरव शर्मा ने अपनी समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय दिन प्रतिदिन मंदी की मार झेल रहा है उसके साथ यातायात विभाग द्वारा उत्पीडऩ चरम सीमा पर पहुंच चुका है। आए दिन सरकारी नियमों का हवाला देकर यातायात के अधिकारी सड़कों पर ट्रांसपोर्टरों की गाड़ी रोक कर उनका उत्पीडऩ कर रहे हैं। साथ ही फोटो चालान बड़ी तादाद में किया जा रहा है।
मिला आश्वासन
ट्रांसपोर्टर्स की मांग है कि आला अधिकारी अपने कर्मचारियों को निर्देश दें कि वह मेरठ के लोकल ट्रांसपोर्टरों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनको नियमों को पालन करने को प्रोत्साहित करें न कि उनका उत्पीडऩ करें। एसएसपी ट्रैफिक ने आश्वासन दिया कि मेरठ के ट्रांसपोर्ट वाले ट्रकों को बेवजह नहीं रोका जाएगा। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए ट्रांसपोटर्स से सुझाव मांगे। ज्ञापन देने वालों में गौरव शर्मा, दीपक गांधी, नीरज मुल्तानी, सरदार खेता सिंह, पंकज अनेजा, सुरेंद्र शर्मा, योगेश लाला, रोहित कपूर, मनोज गोयल, सचिन शर्मा आदि शामिल रहे।