'वर्तमान में सोशल वैल्यू बेस्ड एजुकेशन जरूरी'
मेरठ (ब्यूरो)। एनएएस इंटर कॉलेज का शताब्दी वर्ष समारोह शनिवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में मूल्य आधारित शिक्षा की जरूरत है। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मेधावी स्टूडेंट्स व खिलाडिय़ों विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
अतिथियों का स्वागत किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी रहे। विद्यालय के प्रबंधक अमित शर्मा ने मुख्य द्वार पर अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत प्रबंध समिति के सदस्यों पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, एडवोकेट पंकज जैन सदर वाले द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा शताब्दी वर्ष शिलापट्ट का अनावरण किया गया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा पं। नानक चंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रोजेक्ट कला, क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किय गया। छात्रों द्वारा अपने-अपने प्रोजेक्ट के बारे में अतिथियों को संक्षेप में अवगत कराया गया।
सामाजिक समस्या पर नाटिका
कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सर्वप्रथम गणेश वंदना, सामाजिक समस्या पर नाटिका, देशभक्ति पर नृत्यगीत, डिग्री कालेज के छात्रों द्वारा भांगड़ा, देशभक्ति नृत्यगीत प्रस्तुत किया गए। अतिथियों द्वारा विद्यालय पत्रिका सुगंधा का विमोचन तथा पुरस्कार वितरण किया गया। न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की स्कूल के 100 साल पूरे होने पर अपनी शुभकामनाएं दी। सदस्य राजेंद्र शर्मा द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन व प्रिंसिपल आभा शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया।
अतिथियों द्वारा एनएएस पीजी कालेज में पूर्व प्रबंधक स्व। अशोक शर्मा व पूर्व प्रबंधक स्व। पं। गंगादीन शर्मा के नाम से दो आडिटोरियम का लोकार्पण किया। इसके उपरांत ध्वजारोहण एवं गार्ड ऑफ आनर अतिथि द्वारा किया गया। साथ ही एनसीसी स्टूडेंट्स द्वारा मार्च पास्ट व आर्मी बैंड द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्टूडेंस द्वारा पीटी भी प्रस्तुत की गई। साथ ही 100 मीटर व 200 मीटर की रेस व पुरस्कार वितरण किया गया। इसके उपरांत एनएएसपीजी कालेज के मुख्य आडिटोरियम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना की गई। इसके उपरांत अतिथियों का पुष्पगुच्छ, माला, शाल,पटका द्वारा स्वागत किया गया। प्रबंधक अमित शर्मा द्वारा स्वागत भाषण किया। पं। नानकचंद जी का जीवन परिचय एवं स्कूल का परिचय बिजेन्द्र कुमार ध्यानी ने दिया। अतिथियों का परिचय अजित चौधरी व पुष्पेंद्र कुमार ने दिया।इसके