'देश का पहला स्वदेशी बैंक है पीएनबी'
मेरठ (ब्यूरो)। पंजाब नैशनल बैंक ने बुधवार को 129वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ग्राहक सम्मेलन भी आयोजित किया गया। पीएनबी भवन परिसर में पौधा रोपण भी किए गए। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बैंक के वेद व्यास पुरी स्थित पीएनबी भवन में हुआ। अंचल प्रबंधक एसपी सिंह और वरिष्ठ कार्यपालकों ने पीएनबी के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर एसपी सिंह ने पंजाब नैशनल बैंक के समस्त हितधारकों, ग्राहकों व स्टाफ सदस्यों को बैंक के 129वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गौरवशाली इतिहास रहा
उन्होंने बताया कि पीएनबी का गौरवशाली इतिहास रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वदेशी बैंक की परिकल्पना पर इसकी नींव रखी थी। पीएनबी देश का पहला स्वदेशी बैंक है। इस बैंक की स्थापना पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने 1894 में की थी। और इसका आधिकारिक परिचालन 12 अप्रैल, 1895 को शुरु हुआ था। आज यह एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है।
ग्राहक सम्मेलन में उत्साह
पीएनबी द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर एक ग्राहक सम्मेलन भी आयोजित किया गया। बैंक से लंबे समय से जुड़े रहने वाले ग्राहकों और सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया। ग्राहकों से बैंक की सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया गया और बैंक की सेवाओं को अधिक बेहतर बनाने के संबंध में उनसे सुझाव भी लिए गए। पीएनबी के स्टाफ सदस्यों द्वारा सायंकाल में एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख एसएन दूबे, उप अंचल प्रबंधक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश मित्तल, उपमहाप्रबंधक, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।