'फार्मा इंडस्ट्री विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है'
मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा संस्थान के स्कूल ऑफ फार्मेसी की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसका विषय फार्मा क्षेत्र में करियर, अवसर एवं संभावनाएं रहा। जिसमें देश भर से आए फार्मा क्षेत्र के वैज्ञानिकों, विभिन्न यूनिवर्सिटीज के फार्मेसी विभाग के डीन-विभागाध्यक्ष एवं फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी ने प्रतिभाग करते हुए बताया कि फार्मा इंडस्ट्री विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। जिसमें प्रशिक्षित युवाओं के लिए देश एवं विदेश में सम्मानित रोजगार एवं स्थायी करियर के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुभवी शिक्षको के दम पर वेंक्टेश्वरा फार्मेसी सेक्टर में ट्रेंड प्रोफेशनल्स तैयार कर रहा है। हम फार्मा क्षेत्र में रिसर्च एवं नवाचारों के द्वारा वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ फार्मेसी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, दूसरी और प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि फार्मेसी सेक्टर में युवाओं के लिए स्वर्णित अवसर, फार्मा स्किल्ड प्रोफेशनल्स की देश विदेश में भारी डिमांड है।
सभा को संबोधित किया
संस्थान के डॉ। सीवी रमन सभागार में करियर, स्कोप एंड ऑप्रच्युनिटी इन द फील्ड ऑफ फार्मेसी सेमीनार का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, मुख्य वक्ता प्रो। अमित वर्मा, चेयरमैन के प्रधान सलाहकार विख्यात वैज्ञानिक प्रो। वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडेय आदि ने दीप प्रज्जवलित किया। राष्ट्रीय सेमीनार को पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रो। एसके वर्मा, जामिया की डॉ। नेहा त्यागी, डीन फार्मेसी डॉ। ओमप्रकाश गोसाई, डीन डॉ। अश्विन कुमार, डीन डॉ। राहुल कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर समूह सलाहकार आरएस शर्मा, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ। राजेश सिंह, डायेरक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एवं सुरक्षा रामयश सिंह, मरेठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, डॉ। रमेश चौधरी, डॉ। शिल्पी शर्मा, डॉ। मोहित श्रीवास्तव, डॉ। धीरज दूबे, अश्वनी गुप्ता, मंजु रानी, पंकज गिल, रवि सैनी, विक्की सिंह, रेनू सैनी, अंकुश गौतम, मनु भारती, श्रेष्ठ सिंह, गुरजीत सिंह, अरूण गोस्वामी, सीओ गुरूदयाल सिंह, एसएस बघेल, योगेश बरसिलिया, निधि सिंह, शिवकांत एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।