'हमारी मुस्कुराहट ही है, जो हर परेशानी से निकलने में मदद करती है'
मेरठ (ब्यूरो)। कनोहरलाल महिला पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष में 'एजुकेशन एंड हैप्पीनेस फॉर ऑलÓ थीम पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, कृष्णपुरी में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ स्मृति यादव के द्वारा किया गया। उन्होंने बालिका एवं महिला शिक्षा के क्षेत्र तथा सामाजिक उत्थान में महात्मा ज्योतिबा फुले के अतुलनीय योगदान से परिचित कराया।
तनाव दूर करने के टिप्स
कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक असिस्टेंट प्रो। डॉ। ममता अग्रवाल द्वारा आर्ट थेरेपी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के तनाव को दूर करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि हमें कभी भी कोई भी समस्या आने पर तनाव में नहीं आना चाहिए, बल्कि उसके समाधान पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा हमें हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए क्योंकि हमारी मुस्कुराहट ही है जो हमें बड़ी से बड़ी परेशानी से निकालने में मदद करती है। उन्होंने कहा हमें अपने जीवन में धैर्य रखने की भी आवश्यकता है। धैर्य से किया गया विचार हमेशा बेहतर फल देता है। जबकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय हमेशा नुकसान पहुंचाता है।
रोचक एक्टिविटी कराई गई
उन्होंने शिक्षको को अवगत कराया कि कला चिकित्सा बच्चों को उनकी नकारात्मक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करती है। यह बच्चे के मानसिक, भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। कला चिकित्सा बच्चों को उन चीजों को समझने और व्यक्त करने में सहायता करती है, जो उनके साथ घटित हुई हैं। यदि शिक्षक इस तरह की गतिविधियां कक्षा में कराए तो इससे छात्रों के तनाव और चिंता को पहचानकर उसे कम करने में सहायता मिलती है। इसके लिए छात्रो के साथ रंगों और पेपर के माध्यम से रोचक एक्टिविटी कराई गई। सभी छोटे-छोटे बच्चों को नृत्य भी कराया तो वे खुश होकर थिरके।
इसके पश्चात् विद्यालय के 100 छात्रों के लिए स्टेशनरी पेन, पेंसिल तथा इरेजर, कटर आदि भेंट दी गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी स्मृति यादव द्वारा प्रधानाचार्य विनीत गुप्ता तथा शिक्षिका वर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी स्मृति यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आंचल, गुप्ता,दीपमाला तथा अन्य शिक्षिकाओं के साथ मुस्कान, मोनिका, आरती, छाया, तनु, शिवांगी, प्रियंका, सुहानी, आयुषी गोयल आदि का योगदान रहा।