वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह में छात्र काउंसिल के सदस्यों का गठन किया गया। तनु को बनाया गया हेडगर्ल और यथार्थ बने हेडब्वॉय


मेरठ ब्यूरो। वेक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल की तीन शाखाओं दिल्ली रोड, साकेत व डिफेंस शाखा का अलंकरण समारोह मनाया गया। इसका शुभारंभ स्कूल चेयरपर्सन डॉ। अंजुला गिरी व प्रिंसिपल संजया वालिया ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के साथ-साथ छात्र कांउसिल के सदस्यों का गठन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की हेड गर्ल तनु और अंजलि को चुना गया। वहीं हेड ब्वाय यथार्थ तथा अचिन्त्य शर्मा को चुना गया। वहीं वाइस हेड ब्वाय धैर्य और वाइज हेड गर्ल श्रेयांशी को बनाया गया। इनको मिली जिम्मेदारी
इस मौके पर चारों सदनों के कैप्टन के रूप में परिधि, वैश्विक, ग्रेसी, अर्पण, वेदांत, नियति, अविका और अभिनव का चयन किया गया। इसके अलावा स्पोर्टस कैप्टन अनंत और जेरोन, डिसिप्लिन इन्चार्ज अनिष्का और देवेश तथा कल्चरल हेड आराध्या शर्मा और विराजिता को चुना गया। कत्र्तव्यों की शपथ दिलाई सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्य और निष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के कक्षा प्रतिनिधि एवं परफेक्ट को बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। कर्तव्यों का पालन करें


स्कूल की चेयरपर्सन डॉ।अंजुल गिरि ने चुने गए सभी बच्चों को अपने आशीष वचन दिए। उन्होंने सभी बच्चों से कहाकि अधिकारों का प्रयोग करने से पहने अपने कर्तव्यों का पालन करना सीखें।स्कूल की प्रिंसिपल संजया वालिया ने छात्रों को दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने कत्र्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। अगर हम जीवन में अपने कत्र्तव्य को निभाना सीख जाएंगे तो जीवन मेें बड़ी सफलता हासिल कर सकेंगे। इनका रहा सहयोग कार्यक्रम में टीचर्स ने बच्चों को बताया कि उनको अपने कत्र्तव्यों को ईमानदारी से पूरा करना चाहिए, जीवन में सदैव अच्छा व्यवहार सबके प्रति रखना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर चारू डुडेजा, प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, डिंपल व समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive