'रिसर्च और इनोवेशन के दम पर दुनिया पर राज करेगा भारत'
ब्यूरो। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि को एक्सीलेंस इन एजुकेशन एंड हेल्थ के लिए भारत शिखर सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान कैबिनेट जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रदान किया। नई दिल्ली पांच सितारा होटल ताज मानसिंह में आयोजित भारत शिखर सम्मान का शुभारंभ केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण, केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, एमडीएच के चेयरमैन राजीव गुलाटी एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी आदि ने दीप प्रज्वलित किया।सिरमौर बनेगा भारत इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पीएम की गारंटी के कारण भारतीय टैलेंट पर विदेशों का रूख नहीं कर रहा है। वह अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है। नई शिक्षा नीति एवं शोध व नवाचारों के दम पर भारत अगले एक दशक में दुनिया का सिरमौर बनेगा।
कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की
वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि के प्रतिनिधि डॉ। राजीव त्यागी ने यूनिवर्सिटी के शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार डॉ। वीपीएस। अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, समूह सलाहकार आरएस शर्मा, कुलपति राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डे, डीन अकेडमिक अफेयर्स डॉ। राजेश सिंह, डॉ। दिव्या गिरधर, डॉ। तेजपाल सिंह, डॉ। अनिल जयसवाल, डॉ। आशुतोष सिंह, डॉ। ओम प्रकाश गोसाई, डॉ। राहुल कुमार, डॉ। अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ। राम निवास शर्मा, डॉ। सर्वनन्द साहू, डॉ। ऐना एरिक ब्राउन, डॉ। एल। एस। रावत, एस। एस। बघेल, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अभिषेक जैन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा ने शुभकामनाएं दी।