'एक बेटी पढ़ेगी तो पूरे परिवार को शिक्षित करेगी'
मेरठ ब्यूरो। बेटियां फाउंडेशन की ओर से लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में जन्मी बच्चियों का बर्थडे मनाया। गुरुवार को 12 बजे तक 9 बेटियों ने जन्म लिया। जिसमें बेटियों का जन्म अनुपात पहले से 10 प्रतिशत बेटों से अधिक था उसका कारण था सामाजिक सोच में बदलाव। सरकारी योजनाएं बताईं इस मौके पर अध्यक्ष अंजू पांडेय ने सभी कन्याओं की माताओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से बेटियां बड़े होते होते योजनाओं का लाभ ले सकती है। उन्होंने बताया कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना का उद्देश्य बालिका लिंगानुपात में गिरावट रोकना एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। विनीता ने सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया। वहां उपस्थित दादी ने मंगल गीत भी गाए। बेटियों को बचाना जरूरी
बच्चों के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विनीता ने बताया कि बेटियों को बचाना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा अगर एक बेटी पढ़ेगी तो वो पूरे परिवार को शिक्षित कर सकती है। इसलिए बेटियों को सुरक्षित करना पढ़ाना बहुत जरूरी है। जरूरत का सामान बांटा सचिव शिवकुमारी गुप्ता ने सभी बच्चों को कपड़े और जरूरत का सामान दिया। बुलंदशहर निवासी माता ने बताया कि हम बेटी ही चाहते थे और हमारे बेटी हो गई ईश्वर की कृपा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी को सरकारी योजनाओं को लाभ दिलवाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बेटियां टीम से पल्लवपुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया,अमिता अरोड़ा,निशि,अर्चना,कुसुम मित्तल,मीनू बाना का सहयोग रहा जिसमे डाक्टर्स भी शामिल रहे।