यूपी सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बांटे टैबेलेटवेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के नर्सिंग 349 मेधावियों को बांटे टैबलेट


मेरठ ब्यूरो। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में युवाओं को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 349 से अधिक स्टूडेंट्स को टैबलेट बांटे गए। इस मौके पर अधिकारियों ने इस योजना को युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी बताया। मुख्य धारा से जुड़े युवा समारोह में समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि सरकार की डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और क्लीन इंडिया जैसी योजनाओं से भारत आज दुनिया में सिरमौर बना है। संचार क्रान्ति के दौर में युवाओं को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा से जोडऩे की यह अच्छी पहल है। डिजिटल क्रांति आई


प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा पिछले एक दशक में योगी और मोदी सरकार की पहल से देश में डिजिटल क्रांति आई है। आज भारतीय युवा दुनिया में धमक बनाए हैं। समारोह को कुलपति प्रो। (डॉ।) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ। पीयूष कुमार पाण्डेय, डॉ। राजेश सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर समूह के प्रधान सलाहकार डॉ। वी।पी।एस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, आर।एस। शर्मा, डॉ। संजीव भट्ट, डॉ। एना ब्राउन, डॉ। मंजरी राणा, डॉ। एस। वाल्टर, डॉ। दिव्या गिरधर, रीना जोशी, अनुषा कर्णवाल, नीमा बिष्ट, पूजा एरी, डॉ। अश्विन सक्सेना, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एस।एस। बघेल, सी।एफ।ओ। विकास भाटिया आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive