जनपद में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से घट रही है। मगर इस बीच लगातार जारी मौतों के आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को बढ़ाया हुआ है। गुरुवार को एक तरफ जहां 270 संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की। वहीं एक बुजुर्ग की संक्रमण के कारण मौत भी हुई। साथ ही बुधवार को भी एक मौत संक्रमण से हुई थी।


मेरठ (ब्यूरो)। गुरुवार को 8670 सैंपल्स की जांच की गई, जिनमें से 270 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2903 पहुंच गई। इनमें से 39 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि 2865 होम आईसोलेशन में घर पर ही इलाज ले रहे हैं। इसके साथ ही गुरुवार को 939 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ्य हो गए।

एक मरीज की मौतजहां जिले में संक्रमण दर कम हो रही है, वहीं मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत हो गई। हालांकि दोनों मरीज पहले से ही बीमारी से ग्रस्त थे और अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था।

Posted By: Inextlive