बिजली का बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के नामों की सूची अब बिजलीघरों पर चस्पा की जाएगी. बकायेदारों के लिए 22 अक्तूबर से शुरू हुई ओटीएस के तहत सरचार्ज माफ किया जाना था.

मेरठ (ब्यूरो)। बिजली का बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के नामों की सूची अब बिजलीघरों पर चस्पा की जाएगी। बकायेदारों के लिए 22 अक्तूबर से शुरू हुई ओटीएस के तहत सरचार्ज माफ किया जाना था। मगर मात्र 20 फीसदी लोगों ने ही योजना का लाभ लिया। जनपद में अभी भी 27 लाख बकायेदार हैं, जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है।

नाम होंगे चस्पा
नोटिस जारी होने के बाद भी जिन लोगों ने बिजली के बिल जमा नहीं किए हैं, उनके कनेक्शन विच्छेदन के साथ अब बड़े बकायेदारों के नाम बिजलीघरों पर चस्पा किए जाएंगे। संबंधित बकायेदार का नाम बिजली घर पर चस्पा किया जाएगा। ताकि बकायेदार अपना बकाया जमा करा दे।

बकाया हुआ माफ
विद्युत विभाग के ओटीएस वसूली पर नजर डालें तो 30 जनवरी तक मेरठ जोन के छह जनपदों में 992271 बकायेदारों ने 74992.64 लाख रुपए का बकाया जमा किया। इन बकायेदारों का 10592.74 लाख रुपए का बकाया माफ किया गया।

उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ
एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के शुरू होने के बाद बकाये में पचास फीसदी से सौ फीसदी सरचार्ज छूट होने के बाद भी पीवीवीएनएल के 37 लाख बकायेदार उपभोक्ताओं के सापेक्ष करीब 992271 उपभोक्ताओं ने ही योजना का लाभ उठाया है। अभी भी 28 लाख से ज्यादा बकायेदार बाकी है। इस योजना का लाभ लेने वालों का 10592.74 रुपये सरचार्ज माफ किया गया है। ओटीएस खत्म होने के बाद अब विभाग ने बकायेदारों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

30 जनवरी तक बकाया वसूली की स्थिति
मेरठ क्षेत्र में 154767 उपभोक्ताओं ने 12122.51 लाख रुपए का बकाया जमा किया
गाजियाबाद क्षेत्र में 144380 उपभोक्ताओं ने 11537.38 लाख रुपए बकाया जमा किया
बुलंदशहर क्षेत्र में 135913 उपभोक्ताओं ने 9720.63 लाख रुपए बकाया जमा किया
सहारनपुर क्षेत्र में 200428 उपभोक्ताओं ने 15745.33 लाख रुपए बकाया जमा किया
नोएडा क्षेत्र के 41626 उपभोक्ताओं ने 4900.26 लाख रुपए बकाया जमा किया
मुरादाबाद क्षेत्र के 315157 उपभोक्ताओं ने 20966 लाख रुपए बकाया जमा किया

वर्जन

ओटीएस योजना के बाद अब बकायेदारों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। बडे बकायेदारों की आरसी जारी कर वसूली की जाएगी। इसके अलावा बिजलीघरों पर बकायेदारों के नाम की सूची चस्पा होगी।
विजय पाल, अधीक्षण अभियंता

Posted By: Inextlive