बेमानी साबित हुई 24 घंटे पावर सप्लाई
- शहर लाइन मेंटीनेंस ने खड़ी की बिजली समस्या
- पिछले तीन दिनों से मेंटीनेंस के नाम पर हो रही कटौती Meerut। सरकार जहां शहर को 24 घंटे पावर सप्लाई देने का दावा कर रही है। वहीं पीवीवीएनएल सरकारी दावों की हवा निकाल रहा है। हाल यह है कि विभाग की ओर से इलेक्ट्रिसिटी लाइन स्ट्रेंथनिंग के चलते शहर में अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। नतीता यह है कि पिछले तीन दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहा है। क्या है मामला -आरएपीडीआरपी योजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि से लेकर बिजली की पुरानी और जर्जर लाइन बदली जा रही हैं। -जिस बिजली घर पर मेंटीनेंस का कार्य किया जाता है, संबंधित मोहल्लों की सप्लाई बंद कर दी जाती है। नहीं निपटा काम -विभाग की ओर से कराया जा रहा लाइन मेंटीनेंस का काम एक नवंबर तक पूर्ण किया जाना था।-नवंबर में शासन की ओर से शहरों को 24 घंटे पावर सप्लाई देना सुनिश्चित किया गया था।
-घोषणा के चार माह बाद भी विभाग अपना काम पूर्ण नहीं कर पाया। 6 से 8 घंटे की कटौती -शहर को 24 घंटे पावर सप्लाई देने के आदेश हैं, बावजूद इसके 6 से 8 घंटे की कटौती हो रही है।बंद रही बिजली
-बुधवार को लाइन मेंटीनेंस के चलते सिविल लाइन बिजलीघर की आपूर्ति बंद रखी गई। -इस कारण सुभाष नगर, शर्मा नगर, कलक्ट्रेट, वेस्टर्न कचहरी रोड, पांडव नगर, विक्टोरिया पार्क व साकेत में सप्लाई प्रभावित रही। -------- सुबह से बिजली चली गई। जिसके बाद 6-7 घंटे तक सप्लाई नहीं आई। इस संबंध में बिजली घर फोन मिलाकर पूछा तो बताया गया कि बिजली घर पर काम चल रहा है। -रीना पटेल, सुभाषनगर शहर को 24 घंटे पावर सप्लाई के आदेश हैं। बावजूद इसके कई घंटों की कटौती की जा रही है। कुछ पूछते हैं तो अफसर जवाब नहीं देते। -प्रदीप राजा, कंकरखेड़ा बिजली कटौती ने बुरा हाल कर दिया है। विभाग बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के घंटों बिजली कटौती कर देता है। कुछ नहीं कहा जा सकता। -सुनील कुमार, शर्मा नगर ------- शहर में कुछ स्थानों पर लाइन मेंटीनेंस का काम छूट गया था। अब वह काम पूर्ण किया जा रहा है। संबंधित बिजली घर की सप्लाई बंद रखना मजबूरी है। -आरके राणा, एसई अर्बन