18 नई पार्किंग...शहर के लिए इससे अच्छी बात और क्या होगी
मेरठ (ब्यूरो)। बीते दो वर्ष से महानगर में लोग पार्किंग सुविधा न होने की समस्या झेल रहे थे। इससे एक तरफ जहां सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ रहा था। वहीं, दूसरी तरफ अवैध पार्किंग संचालक इसका फायदा उठा रहे थे। इन सभी समस्याओं को विराम देने और लोगों को पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर निगम ने 18 स्थानों को चयनित कर टेंडर निकाले हैं। निगम के अनुसार यह सभी स्थान नई जगह चयनित किए गए हैं। दावा है कि इस बार पार्किंग में मानकों के अनुसार सभी सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि गत वर्ष नगर निगम ने कोरोना के चलते अगस्त तक पार्किंग के ठेके छोड़े थे। जिनमें मानक अधूरे होने के चलते 14 ठेके निरस्त कर दिए गए थे। ऐसे में इस बार मानकों की सख्ती और पिछली बार हुए नुकसान के चलते ठेकेदार पार्किंग का ठेका लेने से दूरी बना रहे हैं।
नुकसान में रहा पूरा साल
नगर निगम को साल 2020-21 के लिए 25 जगहों पर पार्किंग शुरू करानी थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण अप्रैल में 25 में से मात्र सात स्थानों पर ही पार्किंग शुरू हो सकी। इसके बाद जून में पांच जगह और फाइनल की गईं। अगस्त में पांच और अन्य जगहों पर निगम द्वारा पार्किंग शुरू की गई। कुल मिलाकर 17 स्थान पर ही पार्किंग शुरू हो सकी थी। लेकिन, करीब पांच से छह माह तक कोरोना संक्रमण के कारण पार्किंग बंद रहने से ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसमें से भी मानकों के अभाव में संचालित हो रही 14 पार्किंग को बंद करा दिया गया था। इससे ठेकेदारों पर दोहरी मार पड़ी थी। जिसके कारण ठेकेदार इस बार ठेका लेने से बच रहे हैं।
आदेश के अनुसार जिन पार्किंग में जनता की मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, पेयजल, शेडो, रेट लिस्ट आदि की सुविधा नहीं है। उनका संचालन नहीं होगा। ऐसे में गत वर्ष से निगम द्वारा केवल बेगमपुल, सूरजकुंड पार्क और टाउन हॉल की पार्किंग को छोड़कर बाकि 14 पार्किंग रद कर दी गई थी। इसके बाद से शहर में अधिकतर जगह अवैध रूप से ही पार्किंग का संचालन हो रहा है।
ये 18 जगह चयनित
-तिलक हॉल पुस्तकालय
-सूरजकुंड पार्क
-बेगमपुल रोड से नाला किनारे रैंप दयानंद हॉस्पिटल तक
-मिमहेंस हॉस्पिटल मंगल पांडेय नगर
-एलएफसी हनी हाईट, एलनसौली शोरूम
-देशी बाइट, एचडीएफसी बैंक मंगल पांडेय नगर
-ओपीजी टावर यूनिवर्सिटी
- संजीवनी पुस्तकालय से नाले किनारे पटरी पर मंदिर तक नेहरू रोड
- जय मोटर सर्विस स्टेशन, मंगल पांडेय नगर
- सिटी सेंटर, स्टार प्लाजा
-नवजीवन हॉस्पिटल से एपेक्स टावर व नगर निगम पार्क के सामने मंगल पांडेय नगर
- ब्रॉडवे इन होटल के सामने डॉ। मनमोहन सिंह से भाग्य श्री के सामने तक मंगल पांडेय नगर
-एचडीएफसी लाइफ कोटेक महिंद्रा एक्सिस बैंक के सामने मंगल पांडेय नगर
-भूषण हॉस्पिटल ओम हास्पिटल अनंता ओयो होटल तक गढ़ रोड
-नगर निगम पार्क के सामने सेक्टर एक, मंगल पांडेय नगर
- यूको बैंक पीवीएस मॉल रोड
-बीएसएनएल ऑफिस गढ़ रोड
शहर में 18 स्थानों पर पार्किंग का ठेका निकाला गया है। 18 अप्रैल तक टेंडर का समय दिया गया है। मानकों के अनुसार इनका चयन किया गया है।
-इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त, नगर निगम