सम्पूर्ण समाधान में आई 176 शिकायतें, 26 का हुआ निस्तारण
मेरठ ब्यूरो। तहसील मवाना में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें आयुक्त सेल्वा कुमारी जे। डीएम दीपक मीणा व एसएसपी विपिन ताडा मौजूद रहे। इस दौरान नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग, पंचायती राज, एमडीए, पुलिस से संबंधित प्रकरण तथा चकरोड व भूमि से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाइश कराने इत्यादि प्रकरणों को लेकर फरियादी पहुंचे। इस मौके पर कुल 176 शिकायती प्रार्थना पत्र पहुंचे। जिसमें से 23 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसके लिए समय सीमा के रहते हुए इनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।
इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि फरियादी की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। डीएम ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का समाधान करना सभी विभागों का दायित्व है। कोई भी फरियादी ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिसकी समस्या का समाधान न हो। समाधान दिवस सीएम की प्राथमिकता में शामिल है। इसे लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
्रइस अवसर पर ज्वाइंट मस्जिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, सीएमओ डा। अशोक कटारिया सहित अन्य समस्त संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।