सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में यूजी व पीजी के साथ तीन वर्षीय एलएलबी में एडमिशन का यूनिवर्सिटी ने अंतिम मौका दिया हैं। कॉलेजों में अभी आधी सीटें खाली होने के बाद यूनिवर्सिटी ने तीसरी बार रजिस्टे्रशन के लिए मंगलवार से पोर्टल को खोला है। रजिस्टे्रशन केवल आज तक ही किए जाएंगे।


मेरठ, (ब्यूरो)। सीसीएसयू में एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यूजी के 25 कोर्सों में कैंपस व कॉलेजों में 24, 44,521 सीटें हैं। इनमें से 127741 में ही एडमिशन हो पाए हैं। वहीं पीजी में 29754 सीटें है, इनमें 14744 एडमिशन हुए हैं। बाकी सीटें खाली हैं। तीन वर्षीय एलएलबी में 15520 सीटों में से 11676 सीटें खाली हैं। इनमें अधिकतर प्राइवेट कॉलेजों में ही सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने अभी 27 नवंबर से 30 नवंबर तक पोर्टल खोला गया था। इसके बाद अब तीसरी बार पोर्टल दो दिन के लिए खोला गया है।

शुरू हुई वेबसाइट
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पोर्टल खुलने के बाद शाम छह बजे तक 13 हजार के करीब यूजी के और लगभग 3 हजार रजिस्ट्रेशन पीजी के लिए हुए हैैं। प्रो। भूपेंद्र सिंह के अनुसार एडमिशन को लेकर रजिस्टे्रशन खोले गए हैं। कुछ स्टूडेंट्स रजिस्टे्रशन नहीं करवा पाए उनकी डिमांड व कॉलेजों में खाली सीटों को देखते हुए यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन के लिए पोर्टल खोला गया है।

Posted By: Inextlive