16 लाख मतदाता तय करेंगे एक नगर निगम, दो नगर पालिका व 13 नगर पंचायतों का भविष्य
मेरठ (ब्यूरो)। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। मेरठ में 11 मई से दूसरे चरण में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल होंगी और 11 मई को मतदान होगा। इसके बाद चुनाव परिणाम 13 मई को जारी किया जाएगा। इस दौरान जनपद के करीब 16,09,831 मतदाता एक नगर निगम, दो नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों के विकास के लिए अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। निकाय चुनाव के लिए इस माह 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इस बार मेरठ नगर निगम में महापौर पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित हैं।
फैक्ट्स एक नजर में
इस बार नगर निकाय के चुनाव के दौरान जिले में 1480 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा।
जनपद में 16,09,831 मतदाता करेेंगे मतदान।
इनमें कुल 16 निकायों के लिए चुनाव होगा।
इनमें भी केवल नगर निगम का चुनाव ईवीएम पर होगा। अन्य चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
जनपद में 1 नगर निगम, 2 नगर पालिका, 13 नगर पंचायतों में पोलिंग होगी।
इसमें 316 वार्ड, 503 पोलिंग स्टेशन, 1480 बूथों पर 1609831 मतदाता वोट करेंगे।
चुनाव के लिए 57 निर्वाचन अधिकारी, 89 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 38 जोनल मजिस्ट्रेट, 154 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
नगर निगम और नगर पालिका, नगर पंचायतों के वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां भामाशाह पार्क से रवाना की जाएंगी।
16 व 17 अप्रैल को जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी।
नामांकन पत्र 17 अप्रैल से भरे जाएंगे।
नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक है।
नामांकन पत्रों की समीक्षा 25 अप्रैल को होगी।
प्रत्याशियों की नाम वापसी 27 अप्रैल तक होगी।
चुनाव चिन्हों का आवंटन 28 अप्रैल को होगा
मतदान 11 मई को होगा। इन स्थानों पर होगी काउंटिंग
पांच साल पहले की तरह इस बार भी ईवीएम को परतापुर कताई मिल में रखा जाएगा, वही काउंटिंग होगी।
मेरठ तहसील की नगर पंचायत खरखौदा में रखी जाएगी, वही काउंटिंग होगी।
सिवालखास की मतपेटी सदर तहसील में रखी जाएगी, वही काउंटिंग होगी।
मवाना नगर पालिका, नगर परिषद मवाना में रखी जाएगी, वही काउंटिंग होगी।
नगर पंचायत किठौर, शाहजहांपुर, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, फलावदा, बहसूमा की कृषक इंटर कॉलेज मवाना में रखी जाएगी, वही काउंटिंग होगी।
सरधना तहसील की नगर पालिका परिषद् में रखी जाएगी, वही काउंटिंग होगी।
नगर पंचायत, लावड़ दौराला, हर्रा, खिवाई और करनावल की मत पेटियां सेंट चाल्र्स इंटर कॉलेज सरधना में रखी जाएगी, वही काउंटिंग होगी।
अतिसंवेदनशील बूथों पर नजर
वही इस बार चुनावी अराजकता को देखकर प्रशासन ने 272 विशेष बूथों का अलग निगरानी के लिए चयन किया है। इन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग सेंटर्स को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया है। ताकि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके। ये पोलिंग सेंटर ऐसे हैं, जिन पर शांतिपूर्वक मतदान के लिए प्रशासन ने अलग रणनीति के तहत सुरक्षा प्लान तैयार किया है। इसके लिए पिछले चुनावों में हुई गड़बड़ी को देखते हुए प्रशासन ने इन 272 संवेदनशील पोलिंग केंद्रों की लिस्ट बनाई है। वहीं जिले में 241 सामान्य, 127 संवेदनशील, 85 अति संवेदनशील और 50 ऐसे पोलिंग सेंटर हैं, जो बेहद संवेदनशील प्लस की कैटेगरी में रखे गए हैं। पिछले चुनावों को देखते हुए इन केंद्रों को इस बार भी सेंसेटिव जोन में रखा गया है।
आरक्षण की स्थिति और मतदाता
संस्था पद आरक्षण मतदाता
नगर निगम महापौर ओबीसी 1257440
नगर पालिका मवाना अध्यक्ष अनारक्षित 71477
नगर पालिका सरधना अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला 55333
नगर पंचायत हस्तिनापुर चेयरमैन अनुसूचित जाति महिला 24192
नगर पंचायत बहसूमा चेयरमैन अनुसूचित जाति 11398
नगर पंचायत खरखौदा चेयरमैन अनारक्षित 11582
नगर पंचायत दौराला चेयरमैन अनारक्षित 19872
नगर पंचायत करनावल चेयरमैन पिछड़ा वर्ग 10049
नगर पंचायत परीक्षितगढ़ चेयरमैन अनारक्षित 17997
नगर पंचायत शाहजहांपुर चेयरमैन अनारक्षित 15239
नगर पंचायत फलावदा चेयरमैन पिछड़ा वर्ग 17007
नगर पंचायत लावड़ चेयरमैन पिछड़ा वर्ग महिला 20625
नगर पंचायत सिवालखास चेयरमैन महिला 20794
नगर पंचायत किठौर चेयरमैन महिला 22210
नगर पंचायत हर्रा चेयरमैन अनारक्षित 15000
नगर पंचायत खिवाई चेयरमैन महिला 19616
दीपक मीणा, डीएम