150 छात्राओं ने जगाई स्वच्छता और जल संरक्षण की अलख
मेरठ (ब्यूरो)। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इसी क्रम में मंगलवार को सिविल लाइन स्थित हावार्ड प्लेस्टेड गल्र्स इंटर कॉलेज ने नगर निगम और सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल द्वारा अंतर विद्यालय स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और स्वतंत्रता सेनानी आदि विषयों पर चार श्रेणियों-पोस्टर/ड्राइंग, नुक्कड़ नाटक, जिंगल सॉन्ग तथा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मेंं 15 विद्यालयों के लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया।
जल संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल और नगर आयुक्त डॉ। अमित पाल शर्मा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक तथा जिंगल सॉन्ग की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी, 85 विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं जल संरक्षण के संदेश देते हुए इतने शानदार चित्र बनाएं कि निर्णायक मंडल को निर्णय लेना ही मुश्किल हो गया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कचरे से बहुत ही सुंदर आर्टिकल बनाए।
सभी को सहयोग करना चाहिए
इस अवसर पर बोलते हुए मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि सीमित संसाधनों के होते हुए भी मेरठ नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर अभूतपूर्व कार्य किया है, आज हम कहीं भी शहर में जाते हैं तो लोग गंदगी को लेकर शिकायत नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को नगर निगम को सहयोग करना चाहिए और स्वच्छता और जल संरक्षण में भागीदार बनना चाहिए।
नगर आयुक्त डॉ। अमित पाल शर्मा ने कहा कि स्वच्छता और जल संरक्षण ऐसे विषय है जिनसे संबंधित समस्याओं का समाधान जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है, उन्होंने कहा कि यदि लोग अपने व्यवहार और आचरण में थोड़ा सा बदलाव कर लें, तो मेरठ देश में स्वच्छता में नंबर वन बन सकता है। जल संरक्षण को लेकर गंभीर
ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चंद्रा ने कहा कि आज के कार्यक्रम को देखकर एहसास हो गया कि युवा पीढ़ी स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर बहुत गंभीर है और यह बहुत शुभ संकेत है। प्रतियोगिता के दौरान अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ। हरपाल सिंह, मॉडल एक्टर राधिका गौतम, ग्रोइंग पीपल की ओर से पूजा रावत और हावर्ड प्लेस्टेड इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ। उन्नति वर्मा निर्णायक मंडल में रहे।