Meerut News : पीएम मोदी के जन्मदिन पर 132 यूनिट ब्लड डोनेट किया
मेरठ (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ ही पौधरोपण अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान, केक कटिंग सेरेमनी समेत एक दर्जन से अधिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
132 यूनिट रक्त हुआ एकत्रकार्यक्रम के दौरान वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी और युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश कृष्णपाल मलिक ने रक्तदान कर शुभारम्भ किया। इसके बाद लोकसभा सांसद कंवर सिंह तंवर, समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, प्रदेश मंत्री भाजपा चन्द्र मोहन, क्षेत्रीय महामंत्री सचिन चौधरी आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया।
132 रक्त यूनिट संचय
इस दौरान 132 रक्त यूनिट संचय किया गया। इसके साथ ही संस्थान प्रबंधन एवं प्रभारी मंत्री एवं सांसद समेत विभिन्न अधिकारियों ने परिसर में झाडू लगाकर प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारतÓ के संकल्प को दोहराया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मंत्री एवं सांसद ने तुलसी एवं रुद्राक्ष के पौधे रोपित कर उनके आजीवन संरक्षण की शपथ ली।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। एसपी सिंह, कुलपति प्रो। (डॉ.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडे, एसएस बघेल, अरुण गोस्वामी एवं मेरठ परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।