मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर की 10 नई सीटें बढीं
मेरठ ब्यूरो। एमडी साइकियाट्रिस्ट समेत एमडी माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम की 10 सीटों को मंजूरी मिली है। बीते एक फरवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग के निरीक्षण के बाद सीटें बढ़ाई गई हैं। निरीक्षण के बाद बढ़ाई सीटें मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वी डी पाण्डेय ने बताया कि प्र्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के सफल दिशा निर्देश में विभिन्न विभागों की सीटों में बढ़ोतरी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया गया कि वह विभाग का निरीक्षण कर सीटों में वृद्धि करे। सीटों में हुई बढ़ोत्तरी इसमें लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के एनाटॉमी, स्किन एंड वी डी, माइक्रोबायोलॉजी, साइकियाट्री विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा 1 फरवरी को सीटों में बढ़ोतरी के लिए किया गया था। माइक्रोबायोलोजी को मिली 3 सीटें
निरीक्षण के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा सभी जरुरी उपकरण एवं सुविधाएं मिली जिसकी रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी थी। प्रधानाचार्य ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा एनाटोमी विभाग में पहले से 2 सीटें स्वीकृत थीं उन्हें बढ़ाकर अब 3 कर दी गयी है। वहीं एमडी स्किन एंड वी डी में 1 सीट को बढ़ाकर 4 सीटें कर दिया है। साथ ही साथ एमडी साइकियाट्रिस्ट की 3 और एमडी माइक्रोबायोलॉजी की 3 सीटें प्रथम बार स्वीकृत की गयी हैं कुल मिलाकर 10 सीटों की बढ़ोतरी हुयी है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने विभागाध्यक्ष एनाटोमी विभाग डॉ प्रीती सिन्हा, विभागाध्यक्ष स्किन एंड वी डी विभाग डॉ प्रज्ञा कुशवाहा, विभागाध्यक्ष माईक्रोबायोलॉजी विभाग डॉ अमित गर्ग, विभागाध्यक्ष साइकियाट्री विभाग डॉ तरुण पाल को बधाई दी और मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी ओम पाल सिंह, सैयद अहमद अली, राजकुमार शर्मा का निरीक्षण में विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।