लखनऊ के युवाओं को चाहिए मोटिवेशनल किताबें
LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। बुक फेयर में यूथ के लिए देश-विदेश के प्रकाशकों की कई मोटिवेशनल किताबें हैं। इनमें महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, एलन मस्क, सदगुरु आदि की किताबें मौजूद हैं। जापानी पद्धति पर आधारित इकागई इंग्लिश व हिंदी दोनों में ही भाषाओं में उपलब्ध है।
प्रेमचंद सबके फेवरेट
स्टॉल ओनर्स ने बताया कि इंग्लिश को तो यूथ पसंद कर ही रहे हैं लेकिन हिंदी का भी क्रेज है। लोग हिंदी साहित्य, कविताओं की किताबें खरीद रहे हैं। प्रेमचंद का अच्छा कलेक्शन है। मनोरमा, मिस पदमा, पछतावा, दो भाई समेत कई कहानी व उपन्यास संग्रह मौजूद है। बुक फेयर में 100 से अधिक स्टाल हैं और इनमें 300 से अधिक प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसमें बेस्ट सेलर्स के अलावा बुकर अवार्ड के लिए नामित पुस्तकें भी हैं। महिला व युवा साहित्यकारों को खास जगह दी गई है। अनब्रोकन द ब्रसल्स टेरर अटैक सर्वाइवर, सती, द्रोपदी, अहिल्या जैसे पौराणिक पात्र से सजी किताबें भी यहां हैं।
नौ दिन एक्टिविटीज के नाम
बुक फेयर में दृष्टिबाधित स्टूडेंट्स के लिए ब्रेल पुस्तकों के मुफ्त वितरण की व्यवस्था यूआईडी पेश करने पर की गई है। नेशनल बुक ट्रस्ट बच्चों के लिए विशेष रचनात्मक कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। दर्शक सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक 17 दिसंबर तक बुक फेयर का हिस्सा बन सकते हैं।
मुझे फिक्शन बुक पसंद हैं। नॉन फिक्शन बुक मुझे कुछ खास पसंद नहीं हैं। मैंने दो किताबें ली हैं, इसमें एक अमीश त्रिपाठी की रावण और सैली रूनी की एक किताब ली है।
उत्कर्ष कुमार अलीगंज मैं नॉन फिक्शनल बुक्स पढऩा पसंद करती हूं। इससे मोटिवेशन मिलता है। यहां एमबीए से रिलेटेड बुक्स लेने आई हूं। मेरी पीएचडी चल रहा है ऐसे में किताबें लेने आई हूं।
नेहा, इंदिरानगर बुक फेयर में काफी अच्छी बुक्स हैं। कई जगह ऑफर भी चल रहे हैं। यूथ के लिए देशी व विदेशी दोनों ही प्रकाशकों की किताबें हैं। मुझे फीमेल सेक्शन की किताबें अच्छी लगीं।
सोनल दीक्षित, इंदिरानगर