Lucknow Crime News: मनचाही लड़की से घरवाले नहीं करा रहे थे निकाह, युवक ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग सुसाइड नोट बरामद
लखनऊ (ब्यूरो)। मनचाही युवती से निकाह न कर पाने का दंश और परिवार को आर्थिक मदद देने में नाकाम रहने पर एक युवक ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदने से पहले उसने अपनी बाइक को किनारे खड़ा किया और नहर की बाउंड्री पर एक डायरी भी रखी, जिसमें उसका नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ चार पन्ने का सुसाइड नोट भी था। स्थानीय लोगों ने युवक के नहर में छलांग लगाने की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी।एसडीआरएफ के गोताखोर तलाश रहेमनचाही लड़की से निकाह करने को जब घरवाले तैयार नहीं हुए तो 22 वर्षीय फहद ने मंडे मार्निंग इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर नहर में फहद की खोजबीन करते रहे। फहद सआदतगंज पुराना चबूतरा के पास का रहने वाला था।डायरी में लिखी थी अपनी दास्तां
डायरी में फहद ने अपने प्यार की दास्तान लिखी। इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश तिवारी के मुताबिक, डायरी में फहद ने लिखा कि वह एक लड़की से निकाह करना चाहता था। घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। कई दिन से घर पर इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसके अलावा उसने अपने परिवार को आर्थिक मजबूती देने के लिए बाहर जाने की भी बात लिखी। चार अलग-अलग पन्ने में उसने अपने ऑफिस, घर और प्यार की दास्तां लिखी थी। सुबह वह नहर पर पहुंचा। बाउंड्री वाल पर खड़े होकर उसने छलांग लगा दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने डायरी पर लिखे नंबरों पर फोन कर उसके पिता सैद अली को सूचना दी। घरवाले पहुंचे। मौके पर एसडीआरएफ के गोताखोर भी आ गए, जो नहर में उसकी खोजबीन करते रहे। पर देर रात तक उसका पता नहीं चल सका।