Lucknow News: वेडनेसडे को बारिश की मस्ती के नाम पर सैकड़ों युवकों ने शहर के अदब और तहजीब पर बट्टा लगाने का काम किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियोज को देखकर पूरे देश से लोग यही सवाल कर रहे थे कि आखिर अदब के शहर को ये क्या हो गया?


लखनऊ (ब्यूरो)। वेडनेसडे को बारिश की मस्ती के नाम पर सैकड़ों युवकों ने शहर के अदब और तहजीब पर बट्टा लगाने का काम किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियोज को देखकर पूरे देश से लोग यही सवाल कर रहे थे कि आखिर अदब के शहर को ये क्या हो गया? दरअसल, वेडनेसडे दोपहर हुई तेजी बारिश के दौरान गोमती नगर स्थित ताज होटल के पास रोड पर वॉटर लॉगिंग से स्वीमिंग पूल जैसे स्थिति बन गई। 1090 व मरीन ड्राइव घूमने आए युवकों ने रोड पर जमा पानी में मस्ती शुरू दी। वहां से गुजरने वाले लोगों पर पानी फेंकने के साथ उन्होंने अपने वाहन से जा रहे लोगों को धक्का देकर गिराना शुरू कर दिया।वाहन सवार लोगों को पानी में गिराते रहे
ताज होटल के पास बने अंडरपास के नीचे जमा पानी में कुछ युवक मस्ती करते देखे गए। वे वहां से गुजरने वाले वाहनों पर सवार लोगों पर पानी फेंकते और गाड़ी को धक्का देकर पानी में गिरा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक युवती भी वहां से गुजरे। हुड़दंग कर रहे युवकों ने उनके ऊपर रोड पर भरा गंदा पानी फेंकना शुरू कर दिया और चारों तरफ से घेर कर युवती को बाइक समेत जलभराव में गिरा गिया। कुछ बुजुर्गों को भी युवक गाड़ी समेत धक्का देकर पानी में गिरा रहे थे। हुड़दंगियों की हरकत देखने के लिए आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग भी जमा हो गए, जो उनकी हरकतें अपने फोन के कैमरों में कैद कर रहे थे।आधा घंटे तक रोड पर करते रहे हुड़दंगकरीब आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। पास में ही एसीपी गोमती नगर का ऑफिस भी मौजूद है। वहां हर वक्त पुलिस कर्मियों का आना-जाना भी लगा रहता है, इसके बावजूद हुड़दंगियों में कोई डर-खौफ नजर नहीं आ रहा था।

Posted By: Inextlive