लखनऊ नगर निगम की ओर से एयर पॉल्युशन कंट्रोल करने पर काम शुरू
लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से शहर की एयर क्वालिटी बेहतर बनाए रखने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से पांच बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान को एग्जीक्यूट किए जाने के बाद सर्दी के मौसम में हर साल बिगड़े वाली एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा। निगम प्रशासन की ओर से आठों जोन के हिसाब से प्लान बनाया गया है।एयर पॉल्यूशन के लिए ये कारण जिम्मेदार80 प्रतिशत रोड की धूल का उड़ना05 प्रतिशत निर्माण गतिविधियां03 प्रतिशत औद्योगिक गतिविधियां06 प्रतिशत परिवहनये प्लान बनाया जा रहा1-पानी का छिड़काव-अभी नगर निगम की ओर से करीब 1250 किमी लंबी रोड्स पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। अब इसे दोगुना करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, रोड मेंटीनेंस पर भी फोकस किया जाएगा।
2-कवर पर फोकस-अब अगर कहीं भी कोई निर्माण गतिविधियां हो रही हैैं तो उसे हर हाल में ग्रीन शीट से कवर कराया जाएगा। पहले भी यह व्यवस्था थी, लेकिन प्रॉपर तरीके से ये इंप्लीमेंट नहीं हो पाती थी। अब नए सिरे से ठोस कदम उठाए जाने की तैयारी है।
3-ओपन डंपिंग प्वाइंट्स-अगर कहीं भी रोड साइड ओपन डंपिंग प्वाइंट्स है तो उसे समाप्त किया जाएगा। ओपन वेस्ट की वजह से भी एयर क्वालिटी पर असर देखने को मिलता है। अधिकारियों को ये जिम्मेदारी जोनवार दी जा रही है।4-व्हीकल पर फोकस-ऐसे वाहनों पर भी फोकस किया जाएगा, जो धुआं उगल रही हैैं। इनकी वजह से भी एयर क्वालिटी लेवल पर विपरीत असर देखने को मिलता है। इस कार्य में परिवहन विभाग की भी मदद ली जाएगी और संयुक्त सर्वे कर ऐसे वाहनों को चिन्हित किया जाएगा।5-रेगुलर मॉनीटरिंग-एक्यूआई लेवल पर नजर रखने के लिए जोनवार रेगुलर मॉनीटरिंग सिस्टम डेवलप किया जाएगा। इसके आधार पर देखा जाएगा कि रोजाना किस एरिया में एयर क्वालिटी लेवल बेहतर है और किस एरिया में खराब। इसकी रिपोर्ट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पास भी जाएगी।बेहतर एयर क्वालिटी मेनटेन करने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैैं। कई बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया है ताकि हवा की गुणवत्ता बनी रहे।इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त