Lucknow News: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाई जा रही सीरीज 'व्यवस्था तार तार' का व्यापक असर देखने को मिला है। नगर निगम प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि सभी हाईमास्ट लाइट्स का सर्वे कराया जाएगा साथ ही शॉक प्रूफ पोल की एनओसी भी जारी की जाएगी ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।


लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाई जा रही सीरीज 'व्यवस्था तार तार' का व्यापक असर देखने को मिला है। नगर निगम प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि सभी हाईमास्ट लाइट्स का सर्वे कराया जाएगा साथ ही शॉक प्रूफ पोल की एनओसी भी जारी की जाएगी ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।ये मुद्दा उठाया थाहाल में ही हाईमास्ट लाइट्स के पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई थी। जिसके बाद डीजे आईनेक्स्ट की ओर से 'व्यवस्था तार तार' नाम से न्यूज सीरीज प्रकाशित की गई थी। जिसके माध्यम से बताया गया था कि क्या वजहें हैं जिनके चलते बिजली के खंभे लोगों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं और जिम्मेदार विभागों को क्या कदम उठाने चाहिए।निगम प्रशासन ने लिया संज्ञान


इस न्यूज सीरीज को निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया है। निगम प्रशासन की ओर से हाईमास्ट लाइट्स का सर्वे कराने के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि अगर कहीं पोल खराब है या जर्जर है तो उसे भी रिप्लेस कराया जाएगा। अगर पोल लेसा का है तो संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा।देनी होगी एनओसी

निगम प्रशासन की ओर से यह भी निर्णय लिया गया है कि विद्युत अभियंता की ओर से सभी पोल शॉक प्रूफ हैैं, इस संबंध में एनओसी दी जाएगी। एनओसी जारी होने के बाद यह खतरा दूर हो जाएगा कि पोल में करंट उतर रहा है। अगर एनओसी जारी होने के बाद भी पोल में करंट आता है तो फिर संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में उद्यान अधिकारी के साथ प्रत्येक जोन के जोनल अधिकारी, जेडएसओ सभी पार्कों का निरीक्षण कर वहां व्याप्त समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करेंगे।पब्लिक का भी साथपब्लिक से भी अपील की जा रही है कि अगर किसी स्ट्रीट लाइट पोल में करंट आ रहा है या कोई स्ट्रीट लाइट खराब है तो तत्काल निगम के कंट्रोल रूम में सूचना दें। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट के लिए अलग से कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की भी तैयारी हो रही है। जिससे सेपरेट तरीके से मार्ग प्रकाश व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके।

Posted By: Inextlive