करीब तीन साल बाद पांच प्रमुख बाजारों को स्मार्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। स्मार्टनेस को लेकर जो प्लान बनाया गया था उसके अनुसार ही सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। खास बात यह है कि इस बार हर स्मार्ट कदम की मॉनीटरिंग भी होगी। जिससे योजना को समय से पूरा कराया जा सके।

लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर से जो योजना बनाई गई है, उसके अंतर्गत पांच प्रमुख मार्केट्स को स्मार्ट बनाया जाना है। जिसमें मुख्य रूप से भूतनाथ, अमीनाबाद, आलमबाग, चौक और यहियागंज मार्केट शामिल हैं। इसके साथ ही कई अन्य मार्केट को भी इस योजना में शामिल करने की तैयारी है।
ये कदम उठाए जाएंगे
बाजारों को स्मार्ट बनाने के लिए जो प्लान पहले बनाया गया था, उसमें कुछ बदलाव जरूरतों के हिसाब से हुए हैं। यह भी देखा गया है कि मार्केट आने वालों को किस तरह से बेहतर सुविधा मिल सकती है। इसके लिए बकायदा सर्वे कराया गया और लोगों का फीडबैक भी लिया गया है।

इस तरह मार्केट बनेंगी स्मार्ट
1- फ्री वाई फाई सुविधा
पांचों मार्केट में फ्री वाई फाई की सुविधा देने की प्लानिंग है। जिससे व्यापारियों और कस्टमर्स को राहत मिल सके।
2- प्रॉपर पार्किंग
इन सभी बाजारों में पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए स्पेस चिंहित किया गया है।
3- सुबह और शाम सफाई
बाजारों में सुबह और शाम रोज सफाई कराई जाएगी। सप्ताह में एक बार रोड्स क्लीनिंग भी होगी।
4- पेड़ों व बिजली खंभों पर एलईडी स्ट्रिप लाइट
बाजारों में पेड़ों और बिजली के खंभों पर एलईडी स्ट्रिप भी लगाई जाएंगी। जिससे रात में बाजार सुन्दर दिखें।
5- अतिक्रमण मुक्त रोड्स
रोड से अवैध कब्जे हटाए हटाने के लिए व्यापारियों का भी सहयोग लिया जाएगा।
6- टॉयलेट की सुविधा
सभी पांचों मार्केट में यूरिनल और टॉयलेट्स की व्यवस्था कराई जाएगी।

फुटफॉल पर एक नजर
बाजार फुटफॉल
भूतनाथ 5 से 6 हजार
अमीनाबाद 70 हजार से अधिक
आलमबाग 7 हजार से अधिक
यहियागंज 10 हजार से अधिक

पांच बाजारों को स्मार्ट बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैैं। इसके अंतर्गत फ्री वाई फाई संग अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। प्रयास है कि ये सुविधाएं जल्द शुरू हो जाएं।
संयुक्ता भाटिया, मेयर

बोले व्यापारी
लंबे इंतजार के बाद मार्केट में स्मार्ट सुविधाएं डेवलप किए जाने की जानकारी मिली है। अगर यह होता है तो इसका फायदा व्यापारियों संग कस्टमर्स को भी मिलेगा।
देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, भूतनाथ मार्केट
अगर मार्केट्स को स्मार्ट बनाया जाता है तो निश्चित रूप से व्यापारी और कस्टमर्स को सीधा लाभ मिलेगा। योजना समय से पूरी हो, इसकी मॉनीटरिंग जरूरी है।
संजय गुप्ता, अध्यक्ष, उप्र आदर्श व्यापार मंडल
हम तो लंबे समय से मार्केट में स्मार्ट सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैैं। अब एक बार फिर उम्मीद जगी है। उम्मीद है कि इस बार समय से योजना पूरी होगी।
मोहित गर्ग, व्यापारी

Posted By: Inextlive