महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

-मडि़यांव के फैजुल्लागंज की घटना

-परिजनों ने काटा हंगामा

LUCKNOW : मडि़यांव एरिया में बुधवार सुबह महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज ि1दया है।

बहन को दी सूचना

लखीमपुर खीरी के धौरहरा निवासी प्रेमसागर निगम की बेटी रीना (35) की शादी फैजुल्लागंज निवासी रोहित निगम से हुई थी। रोहित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वॉर्ड ब्वॉय की नौकरी करता है। बताया जाता है िक बुधवार सुबह प्रेमसागर की बड़ी बेटी विनीता को रोहित ने कॉल कर जानकारी दी कि रीना की मौत हो गई है। विनीता उस वक्त मायके में ही थी। लिहाजा उसने यह बात अपनी मां रामजानकी को दी। बेटी की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सभी परिजन आनन-फानन रीना की ससुराल पहुंचे और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

इंजेक्शन देकर हत्या का आरोप

मां रामजानकी ने आरोप लगाया कि रोहित दहेज की मांग को लेकर अक्सर रीना के साथ मारपीट करता था। जबकि, उसकी सास पर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि रीना ने उन्हें फोन कर कई बार बताया कि उसकी सास रोहित से कहती थीं कि रीना की हत्या कर गोमती नदी में फेंक दो। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहीं रोहित ने बताया कि मंगलवार रात रीना को बुखार आया था। सुबह 4 बजे उसे उल्टी और दस्त होने लगे। रीना तख्त के नीचे उतर रही थी, इसी बीच उसकी मौत हो गई। हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। रीना के पिता रामसागर ने आशंका जताई कि रोहित को दवाओं व इंजेक्शन की जानकारी है। ऐसे में संभव है कि उसने ही रीना को कोई जहरीला इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर मडि़यांव नागेश मिश्रा ने बताया कि शव पर जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive