Lucknow News: केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर से अभद्रता का एक और वीडियो वायरल हो गया है। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत पर तीमारदारों का गुस्सा भड़क उठा और एक महिला तीमारदार ने रेजिडेंट डॉक्टर से अभद्रता करने बाद उसका कॉलर पकड़कर हाथापाई की।


लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर से अभद्रता का एक और वीडियो वायरल हो गया है। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत पर तीमारदारों का गुस्सा भड़क उठा और एक महिला तीमारदार ने रेजिडेंट डॉक्टर से अभद्रता करने बाद उसका कॉलर पकड़कर हाथापाई की। वहीं, अन्य तीमारदार भी डॉक्टर पर चिल्लाने लगे। मामला बढ़ता देख वहां मौजूद साथी डॉक्टर्स व कर्मचारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मामले में संस्थान प्रशासन ने जांच की बात कही है।ट्रेन से गिरकर हुआ था घायल


जानकारी के अनुसार, ट्रेन द्वारा कानपुर से लखनऊ आ रहे प्रशांत मानकनगर स्टेशन पर उतरते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। किसी तरह उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने मरीज को देखा और जरूरी जांचें कराईं। इस दौरान मरीज बेहोशी की हालत में थे। लिहाजा पहले डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने का फैसला किया, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया। खून ज्यादा बह जाने के कारण मरीज की हालत गंभीर हो गई थी। डॉक्टरों ने तीमारदारों की मदद से खून का इंतजाम कराया। खून चढ़ाने के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर ले गए, पर ऑपरेशन से पहले ही मरीज की सांसें थम गईं।मामले की जांच कराई जाएगी

डॉक्टरों ने जब यह जानकारी मृतक के तीमारदारों को दी, तो उनका गुस्सा भड़क उठा। इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि मरीज की गंभीर हालत की जानकारी परिवारीजनों को नहीं दी गई। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज की पूरी जानकारी परिजनों को दी गई थी। पर परिजनों ने एक नहीं सुनी और इसी दौरान एक महिला तीमारदार ने रेजिडेंट डॉक्टर का कॉलर पकड़ लिया और अभद्रता करते हुए हाथापाई तक शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं, कर्मचारियों से भी अभद्रता की गई। किसी तरह वहां मौजूद दूसरे रेजिडेंट डॉक्टर व कर्मचारियों ने मामला शांत कराया।तीन जुलाई की घटनाडॉक्टर के साथ तीमारदारों की हाथापाई का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले को लेकर केजीएमयू प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह ने बताया कि घटना तीन जुलाई की बताई जा रही है। मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा बेवजह आक्रोश दिखाया गया। हमारे डॉक्टर्स द्वारा सहनशीलता का परिचय दिया गया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की जा चुकी है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा ही की जानी है।

Posted By: Inextlive