स्पोर्ट्स थीम मेन्यू और रामलीला से जीतेंगे मेहमानों का दिल!
लखनऊ (ब्यूरो)। क्रिकेट वर्ल्ड कप के तहत राजधानी में 5 मुकाबले होने हैं, जिनमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें मैदान में जोर आजमाइश करती नजर आएंगी। सभी मैच शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में खेले जाने हैं। कई टीमें राजधानी पहुंच चुकी हैं, जबकि कई अपने मैचों के मुताबिक पहुंचेंगी। टीमों के साथ उनके फैंस भी एक शहर से दूसरे शहर तक सफर कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी के होटलों द्वारा विशेष इंतजाम किये गये हैं, जहां विदेशी मेहमानों को लखनवी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं, उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उनका खास स्वागत और सत्कार करने की भी तैयारी है।
फूलों से होगा स्वागत
राजधानी के द सेंट्रम होटल में इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीमें रुकने वाली हैं। इंग्लैंड का भारत से 29 अक्टूबर और अफगानिस्तान का नीदरलैंड से 3 नवंबर को मैच होना है। इसी को देखते हुए होटल प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारी की गई है। होटल के ओनर सर्वेश गोयल ने बताया कि वर्ल्ड कप की टीमों को होस्ट करने के लिए हम बेहद एक्साइटेड हैं। विदेशी मेहमानों के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसके तहत सभी मेहमानों का फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा, लोकल म्यूजिक खासतौर पर लखनवी संगीत की प्रस्तुतियां भी होंगी, ताकि मेहमानों को अच्छा महसूस हो। इसके अलावा, बार का मेन्यू स्पोर्ट्स थीम पर रखा गया है, ताकि यहां आने वाले मेहमान खुद को क्रिकेट के करीब महसूस कर सकें।
मेहमानों के लिए कथक प्रस्तुति का भी कार्यक्रम रखा गया है, जिसके तहत रामलीला की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जायेगी। इससे विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति को और नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। हालांकि, अभी खाने को लेकर कोई खास डायट प्लान नहीं आया है। पर लखनवी क्यूजीन या फिर जो डिमांड आयेगी, उसके अनुसार खाना परोसा जाएगा।