लखनऊ में मौसम ने फिर ली करवट, सुबह धूप फिर दोपहर में हुई बारिश
लखनऊ (ब्यूरो)। रविवार को एक बार फिर राजधानी में मौसम ने करवट ली। सुबह पहले तेज धूप निकली फिर शाम को साढ़े तीन बजे के बाद अचानक बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में जहां बूंदाबांदी हुई, वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। धूप और फिर बारिश होने की वजह से शाम को लोगों को उमस से राहत मिली।पानी भी भरा, पेड़ भी झुकाबारिश के चलते एनबीआरआई के पास एक पेड़ रोड की तरफ झुक गया। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को बचकर निकलना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।बिजली का लोड बढ़ा
पिछले कई दिन से अधिक गर्मी होने की वजह से बिजली की डिमांड में भी उछाल देखने को मिल रहा है। लोगों के घरों में फिर से एसी और कूलर जमकर चल रहे हैैं। इसकी वजह से कई इलाकों में लो वोल्टेज की भी समस्या सामने आ रही है। बिजली विभाग की ओर से पेड़ गिरने से टूटे तारों का मेंटीनेंस कराया जा रहा है।पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, रविवार को लखनऊ में अचानक से मौसम बदलने से तेज हवा के साथ बरसात हुई। करीब 15 मिलीमीटर बारिश हुई है। लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम को तेज हवाओं के संग बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बरसात हो सकती है। सात और आठ अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।