Weather Lucknow: लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ठंड का जबरदस्त प्रकोप बना हुआ है। आलम यह है कि गलन से हर कोई परेशान है। राजधानी में रविवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। दिनभर बर्फीली हवाएं गलन बढ़ाने का काम करती रहीं।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में ठंड का जबरदस्त प्रकोप बना हुआ है। आलम यह है कि गलन से हर कोई परेशान है। राजधानी में रविवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। दिनभर बर्फीली हवाएं गलन बढ़ाने का काम करती रहीं। रविवार को राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री गिरकर 14.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री गिरकर 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार इस सीजन में राजधानी का सबसे सर्द दिन रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी वासियों को अगले दो दिनों तक भीषण गलन और सर्दी से किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है।सुबह-शाम छाया घना कोहरा
राजधानी में बीते कई दिनों से गलन और बर्फीली हवा चलने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते लखनवाइट्स को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टू-व्हीलर चलाने वालों को अधिक परेशानी हो रही है। सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी काफी कम रहती है और सड़कों पर ट्रैफिक न के बराबर ही दिखाई देता है।हीटर-ब्लोवर भी बेकार


पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा के चलते राजधानी में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि शाम ढलने के बाद हीटर और ब्लोवर भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं दे पा रहे हैं। दोपहर के समय भी लोग खुद को पूरी तरह ऊनी कपड़ों से ढक कर बाहर निकल रहे हैं।बच्चे और बुजुर्ग रहे सतर्कडॉक्टरों के अनुसार इस मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जल्द सुबह बाहर जाकर एक्सरसाइज करने से भी बचना चाहिए। हार्ट के पेशेंट अपना रूटीन चेकअप कराते रहें और जरा भी दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।अगले दो दिनों तक राहत नहींमौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो। दानिश के मुकाबले पहाड़ों पर बर्फबारी भले ही न हो रही हो लेकिन उत्तर पश्चिमी हवा जो पहाड़ों से आ रही है, उसके कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है। जिसके कारण दिन और रात में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही कोहरे व गलन वाले रहेंगे। जिसके बाद धीरे-धीरे मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, कोहरा और ठंडक रहेगी लेकिन, पहले के मुकाबले कुछ कम हो जाएगी।

Posted By: Inextlive