Lucknow Crime News: शहर में शातिर चेन स्नेचर्स को किया गया अरेस्ट
लखनऊ (ब्यूरो) । Lucknow Crime News: डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और आशियाना थाने की टीम ने रविवार देर रात दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। दोनों ने हाल ही में पीजीआई और आशियाना इलाके में महिलाओं को निशाना बनाते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों के पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है।बुजुर्ग महिला से की स्नेचिंग
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बीते बुधवार शाम आशियाना के रजनी खंड में वॉक पर निकली महिला सरस्वती डे के साथ चेन लूट की वारदात हुई थी। पुलिस को आसपास से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिनमें दो बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई थीं। आशियाना पुलिस के साथ-साथ डीसीपी की क्राइम टीम भी बदमाशों की तलाश में जुटी थी और रविवार रात दोनों बदमाशों को बीबीएयू के गेट नंबर 2 के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से सोने की दो चेन और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई है। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने आशियाना के साथ-साथ बीते 25 अक्टूबर को पीजीआई इलाके में वॉक कर रही बुजुर्ग महिला के साथ भी लूट की थी।बाइक से करते हैं लूट
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों बदमाशों में जितेंद्र पाल कृष्णानगर का और शिवम सिंह रायबरेली का रहने वाला है। शिवम इस समय चिनहट में रहता है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह रेकी कर सुनसान जगह वॉक पर निकली महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं। एक बाइक स्टार्ट कर दूर खड़ा रहता है, दूसरा छीनने के बाद दौड़ के बाइक पर पहुंचता है और दोनों मौके से फरार हो जाते हैं। शिवम रायबरेली के खिरों से छेड़छाड़ में और जितेंद्र गाजीपुर थाने से लूट के मामले में जेल जा चुका है। दोनों को रिमांड पर लेकर अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाया जाएगा।